Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsFarewell Ceremony for CBSE 12th Students at Jawahar Navodaya Vidyalaya Maheshpur

सीबीएसई की 12 वीं बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों को दी गई विदाई

महेशपुर के तेलियापोखर गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 12वीं बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रिंसिपल इंचार्ज राजेश कुमार साह ने विद्यार्थियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Wed, 12 Feb 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
सीबीएसई की 12 वीं बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों को दी गई विदाई

महेशपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के तेलियापोखर गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय पाकुड़-1 में बुधवार को प्रिंसिपल इंचार्ज राजेश कुमार साह की देखरेख में सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। डीएवी के प्राचार्य संजय कुमार झा उपस्थित थे। उन्होंने दीप प्रज्वलित व केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रिंसिपल इंचार्ज सह पीजीटी इतिहास के वरीय शिक्षक राजेश कुमार साह ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहते हुए लगन व धैर्य से पढ़ाई तैयार कर बोर्ड परीक्षा में बेहतर रिजल्ट लाने का सलाह दिया। उन्होंने अपने परिवार व जिले का नाम रौशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही पीजीटी अंग्रेजी शिक्षक बी. मरांडी, मनीष कुमार यादव, संजय कुमार वर्णवाल, सहित, निर्भरा श्रीवास्तव, अखिलेश मंडल, सीमा आनंद, गुड़िया कुमारी, शशि टुड्डू, प्रवीण कुमार ने बारी-बारी से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के महत्व को बताया। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बेहतर भविष्य निर्माण को लेकर कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

विद्यार्थियों ने भी बारी-बारी से भाषण व गीत के माध्यम से विद्यालय के अनुशासन एवं पढ़ाई के साथ बेहतर शैक्षणिक माहौल के लिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार प्रकट किया। मंच संचालन पीजीटी इतिहास के वरीय शिक्षक राजेश कुमार साह ने किया। मौके पर विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम में सीबीएसई बोर्ड की 12वीं तथा माइग्रेशन (ओडिशा) के कुल 100 छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें