प्रदर्शनी लगा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल
यज्ञ मैदान पाकुड़िया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सह होली महोत्सव पर लघु उद्यमी दीदियों के द्वारा दो दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ मिथिलेश चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस...
यज्ञ मैदान पाकुड़िया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सह होली महोत्सव पर लघु उद्यमी दीदियों के द्वारा दो दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ मिथिलेश चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस प्रदर्शनी में 30 लघु उद्यमी दीदियों ने नाश्ता, कपड़ा, शृंगार, खिलौने, सब्जी, चप्पल इत्यादि की दुकान लगाई। इस परियोजना का मूल उद्देश्य सखी मंडल की दीदी को अपने गांव के आसपास लघु व्यापार करना है ताकि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो । जेएसएलपीएस के सौजन्य से प्रारंभिक ग्रामीण लघु उद्यमिता कार्यक्रम योजना के तहत ग्रामीण स्तर पर सखी मंडल की दीदियों को लघु व्यापार शुरू करवाया गया है। व्यापार को शुरू करने के लिए बीआरसी सेंटर से ऋण के रूप में राशि दी जाती है। इससे सखी मंडल की महिलाएं कपड़ा, चप्पल, नाश्ता, किराना, मोबाइल रिपेरिंग, शृंगार, सेंटरिंग, मसाला इत्यादि की दुकान चला रही है। इससे महिलाओं को बहुत सारे रोज़गार से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य है। इस कार्यक्रम में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मो. फ़ैज़ आलम,राजीव कुमार,मेंटर राजेश,लघु उद्यमी सलाहकार माला कुमारी,मिलन,आसिफ,चित्रलेखा,अल्पना मरांडी,राजकुमारी देवी,प्रेमलता बास्की,प्रीता इत्यादि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।