Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsExciting Football Tournament Concludes in Dumarsol Village with FC Champagadh as Champions

एफसी चंपागढ़ ने बिंदास बॉयज दुमका को हराया

पाकुड़िया। एसंएफसी चंपागढ़ ने बिंदास बॉयज दुमका को हरायाएफसी चंपागढ़ ने बिंदास बॉयज दुमका को हरायाएफसी चंपागढ़ ने बिंदास बॉयज दुमका को हराया

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Mon, 24 Feb 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
एफसी चंपागढ़ ने बिंदास बॉयज दुमका को हराया

प्रखंड के डुमरसोल गांव में जूनियर किसान क्लब की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बिंदास बॉयज दुमका और एफसी चंपागढ़ के बीच खेला गया। फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था। रोमांचक मैच के दौरान दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। एफसी चंपागढ़ ने विजयी ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस टूर्नामेंट के साथ-साथ खेल और शारीरिक गतिविधियों से संबंधित अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जिनका उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना और ग्रामीण क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेशपुर विधायक की पुत्री पिंकी उपासना मरांडी, जिला परिषद अध्यक्ष जुली खिष्टमणी हेम्ब्रम उपस्थित रहे। पिंकी उपासना मरांडी ने खेल को लेकर कहा कि फुटबॉल केवल एक खेल नहीं, बल्कि अनुशासन, टीम वर्क और संघर्ष का प्रतीक है। इस तरह के आयोजनों से युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। सरकार भी खेल को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। जिसका लाभ युवाओं को उठाना चाहिए। वहीं जिप अध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद के माध्यम से युवा अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं और बड़े स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकते हैं। मौके पर मोतीलाल हांसदा, भुवेंद्र हांसदा, मंजर आलम, माइकल टुडू, छोटू भगत, सुनील मुर्मू, बप्पी टुडू, सुशील मास्टर क्लब के अध्यक्ष बिर्नाल, सचिव जितमोहन राय उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें