Exam Results Ceremony at Usha Devi Saraswati Shishu Mandir जिप अध्यक्ष छात्रों के बीच परीक्षा फल का किया वितरण, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsExam Results Ceremony at Usha Devi Saraswati Shishu Mandir

जिप अध्यक्ष छात्रों के बीच परीक्षा फल का किया वितरण

पाकुड़िया। एसंजिप अध्यक्ष छात्रों के बीच परीक्षा फल का किया वितरणजिप अध्यक्ष छात्रों के बीच परीक्षा फल का किया वितरणजिप अध्यक्ष छात्रों के बीच परीक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Wed, 2 April 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
जिप अध्यक्ष छात्रों के बीच परीक्षा फल का किया वितरण

पाकुड़िया। उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर में बुधवार को परीक्षा फल वितरण किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष जूली खृष्टमणी हेंब्रम, प्रधानाचार्य कुशल कुमार आचार्य, सुशील मुर्मू, कोषाध्यक्ष तारक साव एवं सचिव सुबोध कुमार भगत ने भारत माता के चित्र पर पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह में अपनी कक्षा से उत्तीर्ण हुए भैया बहनों के बीच जिप अध्यक्ष जुली ख्रीष्टमणि हेम्ब्रम ने परीक्षा फल प्रपत्र वितरण किया। साथ ही प्रत्येक कक्षा से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया-बहनों को पुरस्कृत किया गया। आदर्श छात्र के रूप में संदीप कुमार राय को सम्मानित भी किया गया। मौके पर जिप अध्यक्ष ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चे बहुत संस्कारित और अनुशासित है। ऐसे विद्यालय का प्रखंड स्थान में होना अति सौभाग्य की बात है। प्रधानाचार्य कुशल कुमार आचार्य ने कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। इसलिए सभी भैया-बहनों को परिश्रम करना चाहिए। कार्यक्रम में मंच का संचालन आचार्य लखींद्र पाल के द्वारा किया गया। समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य के अलावे अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।