नामांकन को लेकर 1090 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे
पाकुड़ में कल्याण विभाग द्वारा संचालित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में कक्षा छह, सात और आठ में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 9 मार्च को होगी। कुल 1090 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिसमें कक्षा छः के...

पाकुड़। कल्याण विभाग द्वारा संचालित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, आश्रम विद्यालय और अन्य आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा छह, सात और आठ में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा नौ मार्च को आयोजित होगा। इस संबंध में परियोजना निदेशक आईटीडीए सह जिला कल्याण पदाधिकारी वरूण कुमार एक्का ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कल्याण विभाग की ओर से संचालित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, आश्रम विद्यालय और अन्य आवासीय विद्यालयों में नामांकन को लेकर परीक्षा लिया जाएगा। कक्षा छः में परीक्षार्थियों की संख्या 560, कक्षा सात में परीक्षार्थियों की संख्या 234 और कक्षा आठ में परीक्षार्थियों की संख्या 296 है। तीनों वर्गो में कुल 1090 परीक्षार्थी है। परीक्षा 11 बजे पूर्वाह्न से 1.30 बजे तक ली जाएगी। सभी परीक्षार्थी 10 बजे अपने अपने परीक्षा केंद्र में पहुंचेंगे। कक्षा छह के लिए डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ में एक्सीलेंस, कक्षा सात के लिए सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स एवं कक्षा आठ के लिए मीडिल स्कूल धनुषपूजा को परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।