अनुदान राशि एवं एसएमसी प्रशिक्षण का बिल जल्द जमा करें: बीईईओ
पाकुड़। प्रतिनिधिअनुदान राशि एवं एसएमसी प्रशिक्षण का बिल जल्द जमा करें: बीईईओअनुदान राशि एवं एसएमसी प्रशिक्षण का बिल जल्द जमा करें: बीईईओअनुदान राशि ए

जिदातो बालिका मध्य विद्यालय में मंगलवार को आयोजित गुरुगोष्ठी में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुमिता मरांडी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान विद्यालय अनुदान राशि, एसएमसी प्रशिक्षण, जे गुरुजी एप, साइकिल वितरण, एमडीएम एसएमएस एमडीएम आदि की समीक्षा विद्यालयवार किया गया। बीईईओ ने कहा कि एमडीएम का एसएमएस नहीं करने वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की जाएगी। जिन विद्यालयों ने विद्यालय अनुदान राशि एवं एसएमसी प्रशिक्षण का बिल जमा नही किये, वैसे स्कूलों के प्रधानाध्यापक दो दिन के अंदर कार्यालय में बिल जमा करे। ताकि भुगतान किया जा सकें। अन्यथा बिल भुगतान नहीं होने पर संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापक स्वयं जिम्मेवार होंगे। उन्होंने कहा कि जे गुरुजी एप का शिक्षक प्रशिक्षण ऑनलाइन पूरा करें। जे गुरुजी एप के तहत शिक्षकों के छह घंटा का प्रशिक्षण डायट में तथा 20 घंटे का प्रशिक्षण रांची में होगी। सभी स्कूलों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 का साइकिल उठाव करें। उन्होंने कहा कि एसए टू का परीक्षा 17, 18 व 19 मार्च को आयोजित होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ले। परीक्षा को लेकर बच्चों को जागरुक करें। स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया। मौके पर बीपीओ गणेश भगत, सीआरपी, बीआरपी तथा विभिन्न स्कूलों के शिक्षक आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।