Hindi Newsझारखंड न्यूज़पाकुड़ED Raids Bangladeshi Intruder Altaf s Home in Pakur 13-Hour Search

पाकुड़ में ईडी की छापेमारी, बांग्लादेशी घुसपैठ व फर्जी दस्तावेज से जुड़ा है मामला...प्रथम पेज के ध्यानार्थ

- शहर के आदर्श नगर निवासी मो. अल्ताफ से घंटों हुई पूछताछ...पाकुड़ में ईडी की छापेमारी, बांग्लादेशी घुसपैठ व फर्जी दस्तावेज से जुड़ा है मामला...प्रथम प

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Wed, 13 Nov 2024 12:46 AM
share Share

पाकुड़, प्रतिनिधि। बंग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मामले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मो. अल्ताफ के घर छापेमारी की। ईडी की छापामारी टीम में कम से आधे दर्जन अधिकारी शामिल थे। ईडी की टीम सुबह करीब 05 बजे के आस-पास पहुंची थी। दो अलग-अलग वाहनों में सवार अधिकारी अल्ताफ के घर पहुंचे थे। ईडी की टीम अल्ताफ के घर पर 13 घंटे से अधिक तलाशी ली और पूछताछ किया। हालांकि कार्रवाई के संबंध में ईडी के अधिकारी कुछ भी बताने से बचते रहे। इस छापेमारी में अल्ताफ के घर ईडी को क्या कुछ हाथ लगी इसकी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। ईडी के अधिकारी मीडिया के सामने कुछ भी बताने से बचते रहे। सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीम अल्ताफ के घर के पास पहुंचते ही सबसे पहले सीआरपीएफ के जवानों के जरिए पूरे घर को चारों ओर से घेर लिया गया। इसके बाद घरवालों को सूचना पहुंचाई गई। फिर दरवाजा खुला तो ईडी के अधिकारी अंदर गए और उस वक्त घर में मौजूद सभी सदस्यों का मोबाइल जप्त कर लिया। यह भी बताया जा रहा है कि अल्ताफ के मोबाइल को जप्त कर स्विच ऑफ कर दिया गया। ताकि जांच, पूछताछ या तलाशी की कार्रवाई में किसी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं हो। ईडी के अधिकारियों ने तीन मंजिला मकान के हर एक कमरों की तलाशी ली। एक-एक कर हर तरह के संदेहास्पद कागजातों के फाइल या अन्य सामानों का अवलोकन किया। तलाशी के दौरान घर के सभी सदस्य ईडी के अधिकारी की निगरानी में थे। किसी को भी घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। इस दौरान एक दृश्य ऐसा भी देखा गया कि अल्ताफ के घर वालों ने जोमैटो से कुछ खाने के सामान मंगाएं थे। लेकिन डिलीवरी बॉय को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। इसके बाद बाहर आकर एक सदस्य ने सामान को रिसीव किया। सूत्रों से यह भी जानकारी मिली कि ईडी के अधिकारियों को अल्ताफ के घर फर्जी दस्तावेज से जुड़े कुछ कागजात मिले हैं। जिसे ईडी ने जब्त कर लिया है। हालांकि ईडी के अधिकारियों की ओर से ऐसी कोई पुष्टि नहीं की गई है। समाचार भेजे जाने तक अल्ताफ के घर ईडी की कार्रवाई जारी थी। सूत्र बताते हैं कि ईडी के हाथ कैश भी हाथ लगे हैं। एक बैंक कर्मी के होने की भी सूचना मिल रही है।

आग की तरह फैल गई ईडी के पहुंचने की खबर...

ईडी के पहुंचने की खबर पूरे शहर में जंगल में आग की तरह फैल गई। शहर के साथ साथ गांवों में भी दूर-दूर तक ईडी की छापेमारी की खबर पहुंच गई। ईडी की छापेमारी की खबर चर्चा का विषय बन गया। इस दौरान जिन लोगों तक भी ईडी के छापेमारी की सूचना पहुंची, उनके मोबाइल व्यस्त हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें