Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsDistrict Health Committee Review Meeting Led by DC Manish Kumar

सजग व संवेदनशील हो कर दायित्व निर्वहन करें स्वास्थ्य कर्मी: डीसी

पाकुड़ में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए संसाधनों के बेहतर उपयोग पर जोर दिया गया। उपायुक्त ने सभी स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sun, 13 April 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
सजग व संवेदनशील हो कर दायित्व निर्वहन करें स्वास्थ्य कर्मी: डीसी

पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं सहित नियमित स्वास्थ्य जांच की समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध कराए गए संसाधनों का बेहतर तरीके से उपयोग कर स्वास्थ्य सेवा में सुधार लाना है तथा इसके विस्तृत लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है। इसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सजग रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा एवं संवेदनशील होकर मरीजों से जुड़ने का प्रयास करना होगा। उपायुक्त ने 15 वें वित एवं पीएम अभिम पर विस्तृत चर्चा की गई तथा स्पेशल डिविजन के कार्यपालक अभियंता एवं जिला परिषद के अभियंता को 15 दिनों के अंदर बनडिगा, डोमनगड़िया एवं गम्हरिया स्वास्थ्य उप केन्द्र भवनों का रंग रोगन कर स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने प्रसव जांच एवं संस्थागत प्रसव पर भी संज्ञान लेते हुए सभी सूचकांक को बेहतर करने का निर्देश सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया। उन्होंने टीवी एवं कालाजार की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ. मनीष कुमार, डीएमओ डॉ. अमित कुमार, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम, डीपीसी एवं डीडीएम सहित अन्य उपस्थित थे।

धान अधिप्राप्ति में गति लाने के निर्देश: उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में एफपीओ, सहकारी समिति, लैंप्स, पैक्स, मत्स्य सहकारी समिति एवं प्रगतिशील किसानों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने लैंप्स पैक्स को धान अधिप्राप्ति में गति लाने तथा कार्य को ईमानदारी पूर्वक करने का निर्देश दिया ताकि किसानों को किसी प्रकार की शिकायत न हो। एफपीओ को किसानों के समस्या को चिन्हित करने तथा कृषि विभाग से समन्वय बनाते हुए योजनाओं का लाभ किसानों को दिलाने का निर्देश दिया गया। सहकारी समितियों एवं प्रगतिशील किसानों को समिति से जुड़े किसानों के बीच उन्नत तकनीकों को साझा करने का सलाह दिया गया। बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, डीडीएम नाबार्ड उपस्थित रहे।

उत्तर पुस्तिकाओं का कदाचारमुक्त करें मूल्यांकन: झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन के लिए जिदातो बालिका उच्च विद्यालय पाकुड़ को मूल्यांकन केंद्र निर्धारित किया गया है। कदाचारमुक्त मूल्यांकन कार्य हेतु उपायुक्त मनीष कुमार ने मूल्यांकन कार्यशाला में उपस्थित प्रतिनियुक्ति सभी शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि सभी प्रतिनियुक्त शिक्षक शीघ्र उत्तर पुस्तिकाओं का कदाचार मुक्त मूल्यांकन का संपन्न करेंगे। विधि व्यवस्था की दृष्टिकोण से पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की व्यवस्था की गई है, मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी कैमरा के निगरानी में संपन्न होगा। मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए अरूण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती, मूल्यांकन केन्द्र निदेशक एलेन मरीना हेम्ब्रम उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें