पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर बीडीओ ने किया बैठक
लिट्टीपाड़ा। एसं पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर बीडीओ ने किया बैठकपीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर बीडीओ ने किया बैठकपीएम किसान सम्मान निधि

प्रखंड के सभागार भवन में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि प्राप्त करने वाले किसानों का डाटा सत्यापन करने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में लिट्टीपाड़ा अंचल के सभी ग्राम प्रधान, राजस्व उप निरीक्षक, कृषक मित्र, पंचायत स्वयं सेवक और जेएसएलपीएस कर्मियों के साथ बैठक किया। बीडीओ ने सभी कर्मियों एवं ग्राम प्रधान को कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के योग्य लाभुकों के रूप में परिवारों के मुखिया को सम्मान राशि का भुगतान किया जाना है। कई स्थानों पर देखा गया है कि डाटा का भौतिक सत्यापन के अभाव में एक ही भूमि पर एक ही परिवार के कई सदस्यों द्वारा अपने आप को अगल-अलग परिवार के मुखिया दर्शाते हुए उक्त योजना का लाभ लिया जा रहा है। कुछ ऐसे भी लाभुक हैं जो मृत है, संबंधित ग्राम के निवासी नहीं है, स्थायी रूप से गांव से बाहर रहते है, बैंक खाता स्वयं का नहीं है या फिर 18 वर्ष से कम उम्र के है। योजना से संबंधित लाभुकों के घर-घर जाकर लाभुको के दस्तावेज सत्यापन करने का निर्देश दिया।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के दिये गये ग्राम वार लाभुकों की सूची में लक्ष्य के अनुरूप प्रतिदिन भौतिक सत्यापन करते हुए उक्त दिवस को ही लाभुकवार भौतिक सत्यापन डाटा सह प्रतिवेदन अंचल कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया। अवैध लाभुको के डाटा को स्टोप पेमेंट की श्रेणी में डाला जा सके। मौके पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, अंचल निरीक्षक अनिल पहाड़िया, प्रखंड कृषि पदाधिकारी केसी दास, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रामेश्वर मुर्मू, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जन्मजय बाउरी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।