बिजली ट्रांसफार्मर जल जाने से ग्रामीणों ने की सड़क जाम
हिरणपुर में लगातार दो ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण उपभोक्ता बिजली विभाग के प्रति नाराज हैं। ग्रामीणों ने विरोध करते हुए सड़क जाम कर दी और कहा कि जब तक दो सौ केवी का ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जाता, तब...
हिरणपुर लगातार दो ट्रांसफार्मर लगने के तुरंत बाद खराब होने की वजह से उपभोक्ताओं में बिजली विभाग के प्रति नाराजगी है। नाराज लोगों ने शनिवार को हिरणपुर से बरहरवा व कोटालपोखर जाने वाले रास्ते को कमलघाटी के समीप जाम कर विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान ग्रामीणों ने टायर जला कर भी प्रदर्शन किया। जाम कर रहे कमल घाटी गांव के उपभोक्ता जाहिद अंसारी, नासिर अंसारी, सलिम अंसारी, दिलदार अंसारी, कमीरुदीन अंसारी, इरशाद अंसारी, मुमताज अंसारी, एनामुल अंसारी, कबीर अंसारी, पप्पू अंसारी आदि ने बताया कि बीते बुधवार से गांव में लगे ट्रांसफार्मर खराब है। बिजली विभाग को इसकी जानकारी दी गई तो उन्होंने तीन बार सौ-सौ केवी का ट्रांसफार्मर तो लगाया परंतु तुरंत ही वो खराब हो गया। इस ट्रांसफार्मर से करीब 500 उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। ऐसे में लोगों का कहना है कि उपभोक्ता के हिसाब से सौ केवी का ट्रांसफार्मर लोड नहीं ले पा रहा है। यहाँ दो सौ केवी का ट्रांसफार्मर ही लगना चाहिए। सड़क जाम कर रहे उपभोक्ताओं का कहना है कि जब तक दो सौ केवी का ट्रांसफार्मर लगने का आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक सड़क को जाम ही रखा जाएगा। इस बाबत जेई विदेश मांझी ने कहा कि एक सौ केवी का नया ट्रांसफार्मर आज भेजा जाएगा। साथ ही जो ट्रांसफार्मर लगा है उसे बनवाकर दोनों को एक साथ चालू कराया जाएगा। खबर लिखे जाने तक उपभोक्ता अपनी मांगों पर डटे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।