Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsBurglars Steal 4 Lakh in Ideal Construction Office Heist in Hirapur

आइडियल कंस्ट्रक्शन के कार्यालय से चार लाख की चोरी

हिरणपुर में आइडियल कंस्ट्रक्शन ऑफिस से अज्ञात चोरों ने देर रात चोरी की। चोरों ने कटर से खिड़की काटकर ऑफिस में प्रवेश किया और चार लाख रुपये कैश चुरा लिया। सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई। चोर लैपटॉप...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Fri, 17 Jan 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on

हिरणपुर। हिरणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वन विभाग कार्यालय के सामने स्थित आइडियल कंस्ट्रक्शन ऑफिस से देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने करीब चार लाख रुपये कैश पर हाथ साफ किया है। जानकारी के अनुसार चोर सबसे पहले सड़क के ठीक किनारे मौजूद ऑफिस के खिड़की को कटर की मदद से काटकर ऑफिस में दाखिल हुआ। इसके बाद एक एक करके सभी अलमीरा को खंगाला। इस दौरान एक अलमीरा में रखें करीब चार लाख रुपये कैश को चोरी कर आसानी से उसी खिड़की की मदद से वापस भाग निकला। ये पूरी घटना कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि कैसे चोर बड़ी आसानी से चोरी की घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गया। इतना ही नहीं बाहर निकलने से पहले चोर कैश को पॉकेट में डालने के लिए अपने साथ लाये कथित पिस्टल को टेबल में रखा और फिर उसे उठाकर भाग निकला। वहीं गौर करने वाली बात है कि चोरी करने के इरादे से आए चोर ने लैप्टॉप सहित अन्य कोई भी सामान को छुआ तक नहीं। उधर घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रंजन सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर कंपनी के मालिकों से इस घटना की जानकारी लिया। साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें