Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsBike Accident in Hirapur Youth Severely Injured Two Others Hurt

दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन घायल

हिरणपुर के धोवाडांगा गांव में एक बाइक दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। महफूज अंसारी बाइक से अपने फुआ घर जा रहा था जब उसका संतुलन बिगड़ गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Thu, 16 Jan 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on

हिरणपुर, एसं । थाना क्षेत्र के धोवाडांगा गांव में गुरुवार को बाइक का संतुलन बिगड़ने से हुई दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे आनन-फानन में ग्रामीणों व परिजनों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जानकारी के अनुसार महफूज अंसारी बाइक लेकर रामपुर अपने फुआ घर जा रहा था। इसी दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ने से वह गिरकर घायल हो गया। इस घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां बताया गया कि उसके सर पर गहरी चोट लगी है। पाकुड़िया थाना क्षेत्र के राधानगर मुख्य पीडब्ल्यूडी सड़क पर पत्थरडंगा गांव के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक डॉ. गंगा शंकर साह ने घायलों की प्राथमिक चिकित्सा किया। घायल में पत्थरडंगा निवासी दीपक राय के सर पर चोट लगा है। साथ ही नाक के नीचे गहरा घाव है। वहीं मोटरसाइकिल के पीछे बैठी रीता कुमारी के बाएं कान में चोट लगी है। चिकित्सक डॉ. गंगा शंकर साह ने बताया कि रीता कुमारी को प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल दीपक राय को बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें