Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsBike Accident in Hirapur Elderly Man and Rider Injured

बाइक सवार ने वृद्ध को मारी टक्कर

हिरणपुर। एसंबाइक सवार ने वृद्ध को मारी टक्करबाइक सवार ने वृद्ध को मारी टक्करबाइक सवार ने वृद्ध को मारी टक्करबाइक सवार ने वृद्ध को मारी टक्कर

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Wed, 30 Oct 2024 01:14 AM
share Share
Follow Us on

हिरणपुर। एसं थाना क्षेत्र के हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य मार्ग में सुंदरपुर गांव के समीप एक बाइक सवार ने पैदल चल रहे वृद्ध व्यक्ति को धक्का मार दिया। जिससे पैदल चल रहा वृद्ध व्यक्ति व बाइक पर सवार व्यक्ति दोनों सड़क पर बेसुद पड़े रहे। जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार होकर कलदम लिट्टीपाड़ा निवासी जुएल मालतो (24) पाकुड़ से अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान सुंदरपुर गांव के समीप सड़क पार कर रहे सुंदरपुर निवासी कैलाश यादव (60) को धक्का मार दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉ. मंजर ने इलाज किया। उन्होंने बताया कि बाइक सवार के सर पर चोट लगी है। जबकि वृद्ध व्यक्ति के दाहिने कलाई व दाहिना कमर में गंभीर चोट आया है। उधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें