Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsBeautification of Netaji Subhas Chandra Bose Statue Site in Hirapur Begins

नए सिरे से हो रहा प्रतिमा स्थल का निर्माण

हिरणपुर में उपायुक्त के निर्देश पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू किया गया है। अतिक्रमण हटाने के बाद अब नए निर्माण का कार्य चल रहा है। मुख्य सड़क पर नाली निर्माण के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Tue, 31 Dec 2024 12:57 AM
share Share
Follow Us on

हिरणपुर। उपायुक्त के निर्देश पर हिरणपुर के ह्रदय स्थली कहे जाने वाले नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है। जिस तेजी से हिरणपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला ठीक उसी तेजी से सौंदर्यीकरण का कार्य भी शुरू किया गया है। जानकारी के अनुसार उक्त स्थल का सौंदर्यीकरण कार्य डीबीएल कॉल कंपनी द्वारा सीएसआर मद से किया जा रहा है। दरअसल सड़क जाम की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन के पहले पर पहले अतिक्रमण हटाया गया ओर अब मुख्य चौक पर स्थित उक्त प्रतिमा स्थल के पुरानी संरचना को हटाकर नए सिरे से इसका निर्माण किया जा रहा है। वहीं सुभाष चौक से लेकर वन विभाग तक जाने वाली मुख्य सड़क के दोनों छोरों पर नाली निर्माण के प्रस्ताव को डीसी मनीष कुमार ने स्वीकृति दे दी है। इसके बाद उसे टेंडर के लिए भेज दिया गया है। जल्द ही दोनों छोर पर नाली निर्माण भी कर दिया जाएगा। उधर सड़क बनाने का भी प्रस्ताव लिए जाने की बात कही जा रही है। गौरतलब हो कि हिरणपुर में लगातार सड़क जाम की समस्या से लोग जूझ रहे थे। इतना ही नहीं सड़क पर नाली का गंदा पानी बहने से लोग उसी नाली के गंदे पानी से आवागमन करने को भी मजबूर थे। दोनों ही समस्याओं से लोगों को जल्द ही निजात मिलने वाली है। इस बाबत बीडीओ सह सीओ संजय कुमार ने कहा कि उपायुक्त के दिशा निर्देश पर सभी कार्यों को युद्ध स्तर से कराया जा रहा है। जल्द ही लोगों को सड़क जाम व गंदे पानी बहाव से मुक्ति मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें