Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsBDO Somnath Banerjee Inspects Kanya High School Pakurdiya Ensures 100 Attendance

विद्यालय में कम उपस्थिति पर जतायी नाराजगी

प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने कन्या उच्च विद्यालय पाकुड़िया का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति की जांच की और कम उपस्थिति पर नाराजगी जताई। विद्यालय में स्वच्छता,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Fri, 17 Jan 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on

पाकुड़िया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने शुक्रवार को कन्या उच्च विद्यालय पाकुड़िया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने सर्वप्रथम प्रधानाध्यापक कक्ष में पहुंचकर शिक्षकों की उपस्थिति जांची इसके उपरांत बच्चों की उपस्थिति पंजी की जांच की। इस दौरान बच्चों की कम उपस्थिति पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने वर्ग कक्षाओं में जाकर बच्चों का हाल चाल पूछा। वहीं शिक्षक बच्चों को क्या पढ़ा रहे हैं और बच्चे इसे समझ रहे हैं कि नहीं इस बावत सवाल जवाब किया। उन्होंने विद्यालय में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए खाली पड़े स्थानों पर फूलों की बागवानी, छायादार पौधे लगाने का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया। साथ ही इसकी बेहतर देखभाल करने का निर्देश भी दिया। कक्षाओं में रोशनी की बेहतर व्यवस्था करने, कक्षाओं को स्वच्छ रखने का भी निर्देश दिया। वहीं शिक्षक सतीनाथ मुखर्जी ने विद्यालय के कोने में स्थित जर्जर भवन का जीर्णोद्धार करने, विद्यालय के बाहर स्थित जर्जर नाले का नवीनीकरण करने सहित अन्य अनुरोध किया। जिसपर बीडीओ ने बीपीआरओ त्रिदीप शील को इस बावत आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। बीडीओ अपने क्षेत्र के स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र का लगातार निरीक्षण कर शिक्षक व सेविका को कई निर्देश दे रहे हैं। स्कूल में जो भी खामिया मिल रही है उसपर सुधान करने का निर्देश दे रहे है। बीडीओ के द्वारा छापेमारी किए जाने शिक्षक व अन्य कर्मियों में डर का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें