दो दिवसीय खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र हुए सम्मानित
महेशपुर। एक संवाददाताजवाहर नवोदय विद्यालय तेलियापोखर में मंगलवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह का समापन हुआ। सभी खेलों के प्रथम, द्वितीय तथा तृ
महेशपुर। एक संवाददाता जवाहर नवोदय विद्यालय तेलियापोखर में मंगलवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह का समापन हुआ। सभी खेलों के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रभारी प्राचार्य तथा अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बारी- बारी से पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह कार्यक्रम में 100 मीटर की दौड़ (जूनियर गर्ल्स) में जूली सोरेन प्रथम, प्रिया दास द्वितीय, अनामिका तृतीय, सीनियर गर्ल्स में मनीषा बास्की प्रथम, दीपा दत्ता द्वितीय, प्रतिज्ञा तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं 100 मीटर दौड़ (जूनियर ब्यायज) में सुलेमान प्रथम, राहुल मरांडी द्वितीय, हेमंत तृतीय, सीनियर ब्यायज में बुधी सोरेन प्रथम, सानु द्वितीय, सुजीत हेम्ब्रम तृतीय स्थान प्राप्त किया।
400×200 रिले रेस (जूनियर गर्ल्स) में हर्षिता, सोनाली, मंजू, सलमा ने-प्रथम, आरषी परवीन, प्रिया दे, जोनाथन किस्कू, मिली सोरेन ने द्वितीय, जूही सोरेन, कविता गोराई, सिमरन कुमारी, अनामिका हेंब्रम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर ब्यायज में सोलेमान सोरेन, संजय हेंब्रम, आशिष मरांडी, हेमंत सोरेन ने प्रथम, जीतराम बास्की, दोवस्तम मिर्धा, लुखीराम मुर्मू, दीपंकर दास ने द्वितीय तथा राहुल मरांडी, शिवप्रेम हांसदा, प्राण मुर्मू, युवराज कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ (जूनियर गर्ल्स) में सोनी टुड्डू प्रथम, जोनोती किस्कू द्वितीय, मौसमी कुमारी तृतीय, 400 मीटर की दौड़ (जूनियर ब्यायज) में जीतराम बास्की प्रथम, हेमंत सोरेन द्वितीय, मानवेल मुर्मू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर की दौड़ (जूनियर गर्ल्स) में जूही सोरेन प्रथम, अमृता कुमारी द्वितीय, हर्षिता कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर की दौड़ (जूनियर ब्यायज) में संदीप बेसरा प्रथम, हेमंत सोरेन द्वितीय तथा लुखीराम मुर्मू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
400 मीटर दौड़ (सीनियर गर्ल्स) में ट्विंकल मल्लिक प्रथम, संगीता कुमारी द्वितीय, प्रतिज्ञा प्रधान तृतीय स्थान तथा 400 मीटर की दौड़ (सीनियर ब्यायज) में नारायण मड़ैया प्रथम, किशन टुडू द्वितीय, रिपन मरांडी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। 200 मीटर दौड़ (सीनियर गर्ल्स) में मनीषा बास्की प्रथम, बृष्टि कुमारी द्वितिय, मोनिका मुर्मू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं 200 मीटर की दौड़ (सीनियर ब्यायज) में भींगीलाल मरांडी प्रथम, अजय मूर्मू द्वितीय तथा प्रशांत सोरेन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावे जेवलिन थ्रो, डिसकस थ्रो, ऊंची कूद, लंबी कूद, शॉटपुट सहित अन्य खेलों के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले सफल प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। मौके पर प्रभारी प्राचार्य नवीन कुमार सिंहा, वरीय शिक्षक राजेश साह, विद्यालय के शारीरिक शिक्षिका गुड़िया सिंह, अजय यादव, प्रवीण कुमार, मनीष, निर्भरा श्रीवास्तव, बबली, मृणाल कांति रॉय, शशि टुड्डू, एके मंडल, संगीता विश्वास शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।