Annual Function Celebrated at Jawahar Navodaya Vidyalaya Pakur-2 with Cultural Performances and Awards वार्षिकोत्सव पर जेएनवी के बच्चों ने नृत्य-संगीत से बांधा समां, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsAnnual Function Celebrated at Jawahar Navodaya Vidyalaya Pakur-2 with Cultural Performances and Awards

वार्षिकोत्सव पर जेएनवी के बच्चों ने नृत्य-संगीत से बांधा समां

पाकुड़। प्रतिनिधिजवाहर नवोदय विद्यालय पाकुड़-2 में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर विद्यालय के प्राचार्य

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Thu, 1 May 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on
वार्षिकोत्सव पर जेएनवी के बच्चों ने नृत्य-संगीत से बांधा समां

पाकुड़। प्रतिनिधि जवाहर नवोदय विद्यालय पाकुड़-2 में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर विद्यालय के प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार एवं शिक्षकों ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र, छात्राओं के द्वारा नृत्य, गीत, नाटक, रोल प्ले प्रस्तुत किया गया। छात्रों द्वारा रिकॉर्डिंग डांस भी प्रस्तुत किए गए। उनके परफॉर्मेंस को देखकर छात्र सहित विद्यालय के शिक्षकों ने भी प्रशंसा की। इस मौके पर प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार ने सृजन नामक स्कूल की पहली पत्रिका का विमोचन भी किया। सृजन नामक पत्रिका में विद्यालय की उपलब्धि और छात्रों के परफॉर्मेंस से संबंधित संदेश अंकित है।

साथ ही शिक्षक और छात्रों द्वारा लिखे गए पोयम, पेंटिंग, लेख, छात्र और शिक्षकों के ग्रुप की तस्वीर भी पत्रिका में संकलित है। मौके पर संविदा पर कार्यरत शिक्षकों को विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया। साथ ही स्कूल के वार्षिक परीक्षा के रिजल्ट में बेस्ट परफॉर्मेंस करने वाले छात्राओं को प्राचार्य के हाथों पुरस्कृत किया गया। खेलकूद में भी बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। मौके पर छात्रों को विद्यालय के प्राचार्य डॉ अवधेश ने संबोधित कर कहा कि छात्र पूरी लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई करें ताकि विद्यालय का नाम पूरे राज्य और जिला में नंबर वन पर आए। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार, जितेंद्र कुमार, शीला खाखा, पालोमी भट्टाचार्य, दीप्ति शुक्ला, नंदलाल कुमार यादव, देवनाथ महतो सहित सभी स्टाफ मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।