कम अनाज देने वाले डीलरों पर होगी कार्रवाई: एमओ
प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में सोमवार को सभी डीलरों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी डॉ.नोरिक रविदास ने की। बैठक में समीक्षा के दौरान एमओ ने सभी डीलरों...
प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में सोमवार को सभी डीलरों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी डॉ.नोरिक रविदास ने की। बैठक में समीक्षा के दौरान एमओ ने सभी डीलरों से राशन वितरण संबंधित जानकारी ली। एमओ ने डीलरों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने राशन दुकान के बाहर कार्डधारियों के नाम अंकित कर बोर्ड एवं सूचना पट्ट अवश्य रूप से लगाए। वहीं, जनवरी से मार्च तक अंत्योदय कार्ड के लिए एक किलो के दर से चीनी का ड्रॉफ्ट अविलंब लगा दे। आगे डीलरों को निर्देश देते हुए कहा कि ससमय चावल व तेल का उठाव हर हाल में करें। इसके साथ ही लाभुकों को निर्धारित मात्रा में वितरण करें। इसमें लापरवाही व शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।