Hindi NewsJharkhand NewsPakur News100 Students from Pakur Embark on Educational Tour to Giridih District

तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर निकले जिले के 100 छात्र

पाकुड़ के 100 छात्रों ने तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर गिरीडीह जिला का दौरा किया। उन्हें मधुवन पारसनाथ, त्रजुवालिका नदी, सर जेसी बसु स्मारक स्थल और खंडोली पार्क का भ्रमण कराया गया। उपायुक्त मनीष कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Fri, 9 May 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर निकले जिले के 100 छात्र

पाकुड़, प्रतिनिधि। तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर जिले के 100 छात्र गिरीडीह जिला स्थित मधुवन पारसनाथ, पीरटांड़ का भ्रमण, त्रजुवालिका नदी के किनारे अवस्थित दर्शनीय स्थल का भ्रमण, गिरिडीह मुख्यालय में अवस्थित सर जेसी बसु स्मारक स्थल का भ्रमण, खंडोली पार्क का भ्रमण छात्र-छात्राओं को कराया जाएगा। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत प्रोजेक्ट परख के तत्वावधान में शैक्षणिक भ्रमण के लिए सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली कक्षा 06 से 08वीं के 100 छात्र- छात्राओं को उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती ने परिसदन से 02 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त ने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए जो तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का अवसर दिया गया है।

भ्रमण पर जाने वाले विद्यार्थी बहुत सौभाग्यशाली है, नई जगह देखने व नई चीजें सीखने का अवसर मिला है। इन गतिविधियों से सरकारी स्कूलों के बच्चों का सर्वांगीण व व्यक्तित्व विकास होगा। वहीं छात्रों को आपसी सहयोग करने व साथ रहकर काम करने की सीख मिलेगी। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि विद्यार्थी बहुत सी बातें किताबों में पढ़ते हैं, इस शैक्षणिक भ्रमण से उन्हें उनका वास्तविक ज्ञान होगा। शैक्षणिक भ्रमण के लिए जिले के सभी प्रखंडों से छात्रों का चयन किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें