Hindi Newsझारखंड न्यूज़muslim community takes out protest march in jharkhand warns of violent movement blame for impudence

झारखंड में मुस्लिम समाज ने निकाला आक्रोश मार्च, उग्र आंदोलन की चेतावनी; किस पर गुस्ताखी का आरोप

  • सिमडेगा के जमजम कॉम्प्लेक्स के समीप से निकाले गए आक्रोश मार्च में स्वामी रामगिरी द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब के ऊपर दिए गए विवादित टिप्पणी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एसडीओ कार्यालय पहुंचे।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, सिमडेगाWed, 2 Oct 2024 07:44 AM
share Share

झारखंड के सिमडेगा में मुस्लिम समाज के बैनर तले मंगलवार को आक्रोश मार्च निकाला गया। शहर के जमजम कॉम्प्लेक्स के समीप से निकाले गए आक्रोश मार्च में स्वामी रामगिरी द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब के ऊपर दिए गए विवादित टिप्पणी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एसडीओ कार्यालय पहुंचे। मुस्लिम समाज ने स्वामी रामगिरी की गिरफ्तारी की मांग की है। मांग पूरी न होने पर उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

रामगिरी महाराज पर गुस्ताखी का आरोप

मुस्लिम समाज के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा राज्यपाल के नाम स्वामी रामगिरी के गिरफ्तारी की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि एक महीना पूर्व रामगिरी महाराज के द्वारा मुसलमानों के नबी हजरत मोहम्मद की शान में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करके गुस्ताखी किया है।

उग्र आंदोलन की चेतावनी

जिले की मुस्लिम समाज के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए राम गिरि महाराज को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई। मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की बात कही गई। इधर आक्रोश मार्च के दौरान मुस्लिम समाज की सभी दुकानें बंद रही। मौके पर रफीउद्दीन, मो कलाम, शरीफ खान, अजीमुल्ला अंसारी, मो माज, शैफी, सुकैब, सुफियान, सुएब अख्तर, शैफ, छोटू, दानिस, सुहैल, रोशन, अरबाज, वाहिद, शहनाज, अमर, वासी, मोजजश्म, सुहैल तनवीर आदि उपस्थित थे।

यह भी जानिए: अपराधियों ने 5 हाइवा फूंके, मारपीट की

केरेडारी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात करीब दो बजे नकाबपोश अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया। हवाई फायरिंग करते हुए पांच हाइवा को आग के हवाले कर दिया। साथ ही चालकों से मारपीट भी की। रंगदारी वसूली के लिए घटना को अंजाम देने की आशंका जताई गई है। सूचना मिलने पर एसपी अरविंद कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और दो गोलियां समेत चार खोखे जब्त किए। बड़कागांव एसडीपीओ कुलदीप कुमार ने बताया कि इस घटना की जिम्मेवारी बीकेएस तिवारी ग्रुप ने ली है। जल्द ही अपराधी गिरफ्तार किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, वारदात टंडवा-केरेडारी मुख्य पथ पर गैगटीया गढ़ा के पास हुई। देर रात मुंह में काला गमछी बांधे 8-10 की संख्या में हथियारों से लैस अपराधी पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। इसी दौरान वहां मौजूद चालकों से भी मारपीट करने लगे। इसके बाद अपने साथ गैलन में लाए पेट्रोल से छिड़ककर पांच हाईवा को फूंक डाला। दहशत फैलाने के लिए 7-8 राउंड फायरिंग भी की। इसके बाद हथियार को लहराते हुए फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने अग्निशमन वाहन बुलाया, तब जाकर आग बुझाई गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें