Hindi Newsझारखंड न्यूज़mallikarjun kharge challenges pm modi for debate on guarantees

इधर आप, उधर मैं; पीएम मोदी को खरगे ने क्या दे दिया आमने-सामने वाला चैलेंज

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमने-सामने होकर बहस की चुनौती दे डाली है। झारखंड के हजारीबाग में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि वह भाजपा और कांग्रेस की गारंटियों पर बहस की चुनौती देते हैं।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 5 Nov 2024 02:21 PM
share Share

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमने-सामने होकर बहस की चुनौती दे डाली है। झारखंड के हजारीबाग में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि वह भाजपा और कांग्रेस की गारंटियों पर बहस की चुनौती देते हैं। उन्होंने पीएम मोदी को बेंगलुरु आने को कहा। खरगे ने कहा कि वह वहां आएं और देखें कि गारंटियों को पूरा किया गया है। 'जितना बजट उतनी ही गारंटी' को लेकर खरगे के बयान का जिक्र करते हुए पीएम मोदी कांग्रेस को निशाने पर ले रहे हैं।

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सबसे पहले कांग्रेस सरकार ने महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता वाली स्कीम लागू की जिसकी नकल भाजपा सरकारों ने की है। खरगे ने कहा, 'उनके पास कोई ओरिजनल स्कीम नहीं है। कर्नाटक में हम भाग्यलक्ष्मी योजना लाए और महिलाओं को 2 हजार रुपए दिया। इसकी नकल मोदी जी हर जगह कर रहे हैं।'

खरने ने कहा कि उन्होंने बेंगलुरु में कुछ बातें कहीं जिसका जिक्र मोदी जी ने कुछ जगहों पर किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने पलटवार करते हुए कहा, 'अगर उनको हमारी गारंटी पर भरोसा नहीं, मैं उनको चैलेंज करता हूं वो बेंगलुरु आएं मैं बताऊंगा कि हमने जो 5 गारंटी दी थी उसमें से कितने लागू किया, कितने लोगों तक पहुंचाया, कितना खर्च किया। जो हिसाब आपके सामने रखा हूं पूरा डिटेल वहां रखूंगा। बहस ऐसे टेबल पर हो, वो इधर और मैं उधर, नहीं तो मैं ऊधर और वो इधर। बहस करूंगा किसकी सरकार ने अच्छा का किया, किसकी सरकार ने गारंटी पहुंचाई है।'

खरगे ने पीएम मोदी पर शायरना अंदाज में भी हमला किया और कहा,'तुम्हारे वादों का कद भी तुम्हारे जैसा है, कभी भी नापकर देखो कम निकलता है।' झारखंड में बांग्लेदशी घुसपैठ को लेकर पीएम मोदी के आरोपों का जवाब देते हुए खरगे ने कहा कि यदि ऐसा हो रहा है तो क्या वह गद्दी पर सो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि वह घुसपैठ नहीं रोक सकते हैं तो गद्दी छोड़ दें। कांग्रेस चलाकर दिखाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें