मंईयां सम्मान योजना में गलत एंट्री में सुधार को ले आवेदक परेशान
लोहरदगा के किस्को प्रखण्ड क्षेत्र की महिलाओं ने मंईयां सम्मान योजना के पोर्टल में खाता नंबर और आईएफएससी कोड की गलत एंट्री को लेकर बीडीओ से शिकायत की। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में गलत डेटा एंट्री...
लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा किस्को प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवों की महिलाओं ने बुधवार को मंईयां सम्मान योजना के पोर्टल में खाता नंबर और आईएफएससी कोड गलत एंट्री होने को लेकर किस्को बीडीओ के पास पहुंचकर शिकायत की।
महिलाओं ने कहा कि झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना के लाभ हेतु ऑनलाइन आवेदन कराया गया था। जिसमें गलत डेटा एंट्री हो गया है। इस कारण योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है और सभी महिलाएं सुधार के लिए प्रखण्ड मुख्यालय का चक्कर लगा रही हैं। ब्लॉक ऑपरेटर ने बताया कि योजना के पोर्टल में आईएफएससी कोड सुधार का ऑप्शन अभी तक नहीं दिया है। साथ ही कुछ लोगों का ही सुधार हेतु सूची आया है केवल वैसी महिलाओं का ही सुधार का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान आवेदन देने वालों में सोनम उरांव, मीना देवी, विमल उरांव, रिजवाना बीबी, गुलफ्शा खातून, रबीना खातून, रहनाज बीबी, अजमेरी खातून, आयशा खातून, रूबना खातून, जहांआरा, असमीना खातून, नाजो बीबी आदि शामिल थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।