Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsWomen Flood Banks for KYC Update and Fund Withdrawal in Kudu

मंईयां सम्मान योजना की राशि निकासी को लेकर बैंकों में महिलाओं की उमड़ रही भीड़

मंईया सम्मान योजना की राशि निकासी और केवाईसी को लेकर कुडू प्रखंड के सभी बैंकों में इन दिनों महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। यूनियन बैंक आफ इंडिय

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाMon, 13 Jan 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on

कुडू, प्रतिनिधि। मंईया सम्मान योजना की राशि निकासी और केवाईसी को लेकर कुडू प्रखंड के सभी बैंकों में इन दिनों महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।

यूनियन बैंक आफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ इंडिया, ग्रामीण बैंक, ग्राहक सेवा केंद्रों और फोटो कापी दुकानों पर भी इन दिनों महिलाओं और बालिकाओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। महिलाएं सुबह जल्दी बैंक पहुंचकर लाइन में खड़ी हो जाती हैं। शाम बैंक बंद होने तक कतार लगी रहती है।

ज्ञात हो कि महिलाओं के ज़्यादातर खाते केवाईसी अपडेट नहीं हैं। जिसको लेकर बैंकों में केवाईसी अपडेट कराने वाली महिलाओं की भारी भीड़ रह रही है। एक ओर जहां मकर सक्रांति पर्व के चलते महिलाएं इस योजना की राशि निकासी के लिए बेहद उत्सुक हैं। वहीं इन सब के बीच वैसी महिलाएं जिनके खातों में अभी तक राशि नहीं आई है, वो पूरे दिन परेशान हैं। पैसा नहीं आने की वजह जानने के लिए बैंक से लेकर प्रज्ञा केंद्र वालो से इंकवायरी कर रही हैं। महिलाओं की पैसा मिलने की उत्सुकता और नहीं मिलने की परेशानी के बीच बैंक कर्मियों का भी हाल बेहाल है।

गेट खोलने से पहले ही सैंकड़ो की संख्या में खड़ी महिलाओं के खाते में हुई की परेशानियों का समाधान और सलाह देते देते बैंक कर्मियों का भी इस ठंड में पसीने छूट रहे है। सभी बैंकों में सोमवार को इतनी अधिक भीड़ थी, कि बैंक के अंदर पैर रखने की जगह नहीं था। जिस कारण यूनियन बैंक सहित कई बैंकों ने बाहर का गेट बंद कर अंदर से बारी बारी से लोगो को बाहर निकाल उतना ही संख्या बाहर लाइन में खड़े लोगों को अंदर करते नजर आए। वहीं इस अप्रत्याशित भीड़ से आम खाताधारकों को जमा-निकासी सहित अन्य काम करना मुश्किल हो रहा है। जल्दीबाजी में बैंक का काम करने आए कई लोग भीड़ देख बैरंग लौट गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें