पूरे कुड़ू में एक सप्ताह से पेयजलापूर्ति ठप
लोहरदगा कुड़ू प्रखंड में पिछले एक सप्ताह से पेयजलापूर्ति ठप है। जलापूर्ति ठप होने का कारण उमरी कोयल नदी तट के पम्प हाउस का स्टार्टर स्विच जल जाना बताया जाता है। उक्त पम्प हाउस से पानी कुड़ू ब्लॉक मोड़...
लोहरदगा कुड़ू प्रखंड में पिछले एक सप्ताह से पेयजलापूर्ति ठप है। जलापूर्ति ठप होने का कारण उमरी कोयल नदी तट के पम्प हाउस का स्टार्टर स्विच जल जाना बताया जाता है। उक्त पम्प हाउस से पानी कुड़ू ब्लॉक मोड़ के नजदीक बने जल मीनार में आता है और पूरे कुड़ू टाउन के अलावे दोबा, जामडी, नावाटोली आदि जगहों पर पानी सप्लाई की जाती है। विगत सात जनवरी को पम्प हाउस का स्टार्टर स्विच जल गया, तब से अब तक पेयजलापूर्ति पूर्णतः ठप है। पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों व एजेंसी ने इसे चालू करने की कोई ठोस पहल तक नहीं किया है। इस संबंध में जानकारी के लिए हिंदुस्तान ने पीएचडी के कुड़ू के जेई सुमन खलखो के मोबाइल नंबर 9431355890 में फोन किया लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया। विभाग व एजेंसी के अधिकारियों की उपेक्षा व गैरजिम्मेदाराना रवैये के खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। पानी के लिए प्रखंड के लोग काफी परेशान है। प्रखंड में जितने भी सरकारी चापाकल लगे है, उचित रख-रखाव के अभाव में आधे से अधिक खराब होकर बेकार पड़े है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।