एपिक कार्ड के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र दिखाकर कर सकते हैं मतदान
लोहरदगा विधानसभा चुनाव 13 नवम्बर को होंगे। जिन मतदाताओं के पास EPIC कार्ड नहीं है, वे मतदान दिवस पर 12 प्रकार के वैकल्पिक पहचान पत्रों में से कोई एक प्रस्तुत कर सकते हैं, जैसे पासपोर्ट, ड्राइविंग...
लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा विधानसभा चुनाव 13 नवम्बर को होना है। जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो चुका है, परंतु एपिक कार्ड (निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र) नहीं है, वैसे मतदाता मतदान दिवस को अपने बूथ में जाकर 12 प्रकार के वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत कर अपना वोट कर सकते हैं।
12 प्रकार के अन्य फोटो पहचान पत्र में पासपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेंस, राज्य-केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों-पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंको डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, आयकर पहचान पत्र (पैन कार्ड), आधार कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, एमपी, एमएलए, एमएलसी को जारी किया गया आधिकारिक पहचान पत्र और यूनिक विकलांगता पहचान पत्र शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।