लोहरदगा में तैयारियां पूरी, मतगणना आज
लोहरदगा में 2024 विधानसभा आम निर्वाचन के तहत मतदान के बाद मतों की गणना 23 नवंबर को सुबह आठ बजे से होगी। पोस्टल बैलेट और ईवीएम की गिनती के लिए 30 टेबल बनाए गए हैं। वज्रगृह में ईवीएम को अभेद सुरक्षा के...
लोहरदगा, संवाददाता। विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के 72-लोहरदगा (एसटी) विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान के बाद मतों की गणना 23 नवंबर को सुबह आठ बजे से कृषि बाजार समिति लोहरदगा स्थित मतगणना केंद्र में की जाएगी। मतगणना की सारी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है। मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलेटों की गिनती होगी जिसके लिए 12 टेबल बनाए गए हैं। वहीं ईवीएम की गिनती के लिए 18 टेबल बनाये गए हैं। मतगणना केंद्र के समीप ही बज्रगृह का निर्माण कर ईवीएम और पोस्टल बैलेट को अभेद सुरक्षा के बीच रखा गया है। वज्रगृह में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम है जहां 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में ईवीएम को रखा गया है। शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच वज्रगृह खोल कर पोस्टल बैलेट और ईवीएम से मतों की गनना की जाएगी। ईवीएम वीवीपैट में डाले गए मतों की गिनती के लिए 18 टेबल बनाए गए हैं। जहां पर 18 राउंड में मतों की गिनती प्रक्रिया पूरी होगी। इसके लिए प्रत्येक टेबल पर एक-एक माइक्रो आब्जर्वर, काउंटिंग सुपरवाइजर व काउंटिंग असिस्टेंट की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए प्रत्येक टेबल पर एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक काउंटिंग सुपरवाइजर व दो काउंटिंग असिस्टेंट की प्रतिनियुक्ति की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।