ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया रास्ता

लोहरदगा कुड़ू प्रखंड के जिमा गांव के ग्रामीणों ने 12 जनवरी को जिमा मंदिर से मुक्तिधाम तक लगभग डेढ़ किलोमीटर रोड का निर्माण अपना जमीन देकर और श्रमदान कर किया। जिमा के ग्रामीणों को किसी के निधन हो जाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाMon, 13 Jan 2020 12:34 AM
share Share

लोहरदगा कुड़ू प्रखंड के जिमा गांव के ग्रामीणों ने 12 जनवरी को जिमा मंदिर से मुक्तिधाम तक लगभग डेढ़ किलोमीटर रोड का निर्माण अपना जमीन देकर और श्रमदान कर किया। जिमा के ग्रामीणों को किसी के निधन हो जाने पर अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम तक शव ले जाने में रास्ता नहीं होने के कारण काफी दिक्कत होती थी। ग्रामीणों ने बैठक कर रास्ते में पड़ने वाले जमीन दान देने और श्रमदान से रोड निर्माण का निर्णय लिया। इसके बाद 12 जनवरी को ग्रामीणों ने जिमा मंदिर से लेकर मुक्तिधाम तक श्रमदान से रास्ता का निर्माण कर लिया। इस दौरान जिनका मुक्तिधाम जाने वाले पथ पर खेत व जमीन पड़ता था, वे अपना जमीन रास्ता के लिए दान दिए। उसके बाद गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने मिलकर श्रमदान कर लगभग डेढ़ किलोमीटर रास्ते का निर्माण कर लिया। रास्ते के लिए जमीन देनेवालों में सीत उरांव, दुखहरण, बुटन महतो, जलेश्वर महतो, टेकनारायण मिस्त्री, हवालदार मिस्त्री, मनोज मिस्त्री, दिलीप मिस्त्री, गणेश बिद्यार्थी, विजय मिस्त्री, अलख निरंजन महतो, योगेश महतो, रमेश महतो, मुकेश महतो, सुनील महतो, राजेन्द्र महतो, गोपाल महतो, जलेश्वर राणा, दीपक कुमार, जितेंद्र महतो, संदीप महतो, दिनोज राम, श्याम राम, विजय राणा, गंदुर महतो, नंदू महतो, गणेश साहू, राम, लक्ष्मण, शत्रुधन, झबरू महतो आदि शामिल है। वही अभिषेक बड़ाईक, अनीश, गुडू, रमेश, अनूप, मुकेश, विकास, राहुल, गोपाल, वीरेंद्र कुमार, परमेश्वर, सुधीर, योगेश, रमेश, राजेन्द्र, जितेंद्र, सुरेंद्र, भीम, बैजनाथ, जटु आदि ने श्रमदान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें