Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsTribal Coordination Committee Plans Protest in Lohardaga for Implementation of 1996 PESA Law

पेसा कानून को जल्द लागू करे हेमंत सरकार: लक्ष्मी नारायण

लोहरदगा में आदिवासी समन्वय समिति द्वारा 25 फरवरी को भण्डरा प्रखण्ड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। बैठक में ग्रामीणों ने सरकार से पेशा कानून-1996 को लागू करने की मांग की। सामाजिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाMon, 24 Feb 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
पेसा कानून को जल्द लागू करे हेमंत सरकार: लक्ष्मी नारायण

लोहरदगा, संवाददाता।आदिवासी समन्वय समिति, लोहरदगा द्वारा आहूत आदिवासियों के ज्वलंत मुद्दों पर पर प्रखण्डवार और जिला में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। भण्डरा प्रखण्ड मुख्यालय में 25 फरवरी को कार्यक्रम होना तय हो चुका है। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रविवार को भण्डरा प्रखण्ड के मसमानो पंचायत भवन के पास ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि क हेमन्त सोरेन सरकार जल्द से पेशा कानून-1996 को लागू करे। वरना हम आन्दोलन के लिए तैयार हैं। बैठक में राजी पड़हा बेल लक्ष्मी नारायण भगत ने कहा कि रूढ़िवादी प्रथा को हमारी भाषा संस्कृति को बचाकर रखना है। सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद उरांव ने सभी लोगों से अपील किया कि 25 फरवरी को प्रखण्ड मुख्यालय ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल हो। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद उरांव, विजय उरांव, विनोद उरांव, साधो उरांव, कुलदीप उरांव, मंगरा भगत, राजू उरांव, हरि उरांव, महादेव भगत आदि मौजूद थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें