Traditional Sarhul Celebration in Lohardaga Unique Ritual of Offering Prasad to Sarna Mata खौलते तेल में हाथों से धुसका छानकर किया परंपरा का निर्वहन, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsTraditional Sarhul Celebration in Lohardaga Unique Ritual of Offering Prasad to Sarna Mata

खौलते तेल में हाथों से धुसका छानकर किया परंपरा का निर्वहन

लोहरदगा के कैरो प्रखंड के उतका गांव में सरहुल के अवसर पर एक अनूठी परंपरा का आयोजन किया गया। लोग खौलते तेल में हाथों से धुसका छानकर सरना माता को प्रसाद चढ़ाते हैं। यह परंपरा सैकड़ों वर्षों से चल रही है...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाWed, 2 April 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
खौलते तेल में हाथों से धुसका छानकर किया परंपरा का निर्वहन

कैरो, प्रतिनिधि।लोहरदगा कैरो प्रखंड के उतका गांव में सरहुल के अवसर पर झखरास्थल में मंगलवार को खौलते तेल में हाथों से धुसका छानकर सरना माता को प्रसाद चढ़ाया गया। यह परंपरा सैकड़ों वर्षों से चला आ रहा है। सरहुल के दिन गांव के पहान पुजार यह कार्य करते हैं। लोगों का मानना है यह सरना माता की कृपा से हाथ से धुसका छानने का कार्य संभव हो पाता है। इस कार्य को करने वाले लोग पन्द्रह दिनों से किसी का छुआ हुआ कुछ नहीं खाते हैं। सरहुल के दिन उपवास किया जाता है। पूरे विधि विधान से मिट्टी के हांडी में तेल खौलाकर धुसका बनाकर सरना माता को प्रसाद चढ़ाया जाता है। इस अद्भुत क्रियाकलाप को दूर-दूर से लोग देखने आते हैं इस वर्ष इस कार्य को सफल बनाने में ललित उरांव, राजू उरांव, रंजीत उरांव, पंचम उरांव, देवेन्द्र उरांव, अमरेंद्र पन्ना, महाबीर उरांव, सुकरू उरांव आदि लोगों ने सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।