आशा आदिवासी स्कूल में बिरसा मुंडा जयंती समारोह आयोजित
लोहरदगा जिले के बरवाटोली पंचायत में एक बाघ ने मवेशियों का शिकार कर पांच गायों को मार डाला है। ग्रामीणों में खौफ का माहौल है, जबकि कुछ का कहना है कि शिकार चीता द्वारा किया जा रहा है। वन विभाग ने मामले...
कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा-लातेहार जिले के सीमावर्ती बरवाटोली पंचायत के बेंलगा और चारागादी के जंगल से निकलकर मवेशियों का शिकार कर रहे बाघ ने लोगों को खौफजदा कर दिया है। अबतक इसने पांच मवेशियों को मार डाला है। दो को जख्मी किया है और एक को उठा ले गया है।
इस बात को लेकर चर्चा यह भी है कि मवेशियों का शिकार कोई बाघ नहीं बल्कि चीता कर रहा है। इस बीच इसके पैरों के निशान मिल गए हैं। जो बाघ के ही होने की बात कही जा रही है।
पलामू टाइगर रिजर्व से जुड़े वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट ने बताया कि इस क्षेत्र के बाघ और चीता दोनों के होने की संभावना हो सकती है। ग्रामीण सावधान रहें, मगर जानवर को नुकसान न पहुंचाएं। उन्हें जो क्षति हुई है उसकी भरपाई वन विभाग मुआवजे से कर देगा। मगर दुर्लभ वन्य जीव की सुरक्षा भी महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि जंगल में चर रहीं गायों के झुंड पर शुक्रवार शाम लगभग पांच बजे बाघ ने अचानक हमला कर दिया था। इस हमले में पहले तीन गायों के मारे जाने की सूचना थी, जो बाद में पांच हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि एक वयस्क और तगड़े बैल पर भी बाघ ने हमला कर उसे जख्मी कर दिया है। कुछ ग्रामीणों का दावा है कि शिकार करनेवाला जानवर शेर है। मगर वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट इस क्षेत्र में शेर की मौजूदगी की संभावना से इंकार कर रहे हैं।
बहरहाल वन विभाग की पलामू टाइगर रिजर्व के कर्मी इस पड़ताल करने और बाघ को सुरक्षित जंगल में भेजने में जुट गए हैं। जिस स्थान पर जानवरों का शिकार किया था उस जगह की पड़ताल की गई है। कैमरे से तस्वीरें ली गई हैं।
जंगली हाथियों के आतंक से त्रस्त इस क्षेत्र के ग्रामीणों के सामने अब यह एक नई मुसीबत आ गई है।
जमुआरी, हेसालांग, मडमा, उचरिंगा सहित कुडू प्रखंड के आसपास के दर्जनों गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।