जंगल से निकला बाघ, गाय के झुंड पर हमला कर तीन का शिकार किया
लोहरदगा के बरवाटोली पंचायत के बेंलगा जंगल में एक बाघ ने गायों के झुंड पर हमला किया। हमले में तीन गायें मारी गईं और एक घायल हुई। गांव के निवासी नागेश्वर यादव ने बाघ को शिकार करते देखा और गांव वालों को...
कुडू, प्रतिनिधि, लोहरदगा-लातेहार जिले के सीमावर्ती बरवाटोली पंचायत के बेंलगा जंगल में चर रहीं गायों के झुंड पर शुक्रवार शाम लगभग पांच बजे एक बाघ ने अचानक हमला कर दिया। बाघ के हमले से गायों के झुंड में भगदड़ मच गई। इस बीच बाघ ने तीन गायों को मार डाला जबकि एक गाय बुरी तरह घायल है।
बेंलंगा गांव निवासी नागेश्वर यादव अपने बड़े भाई अरुण यादव की करीब एक दर्जन गाय को जंगल मे चरा रहा था। तभी अचानक बाघ ने हमला कर दिया। गाय के झुंड में अचानक हुई भगदड़ देखकर वह नीचे जंगल की ओर गया तो वहां बाघ को गायों का शिकार करता देख उल्टे पांव गांव की ओर भागकर अपनी जान बचाई। गांव वालों को सूचना दी। इधर गांव से सटे जंगल में बाघ के होने और मवेशियों पर हमले की सूचना से जमुआरी, हेसालांग, मडमा, उचरिंगा सहित आसपास के दर्जनों गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
गौरतलब है कि पलामू टाइगर रिजर्व और दूसरे जंगलों से बाघ कई बार भटककर लोहरदगा के जंगलों में पहुंचते रहे हैं। करीब तीन साल पहले पाखर के मडुआपाट जंगल में बाघिन ने इदरीश नगेशिया नामक किसान के दो बैलों का शिकार किया था। बाघिन की मौजूदगी की पुष्टि टाइगर रिजर्व के एक्सपर्ट की टीम ने लोहरदगा के जंगल में पहुंचकर की थी। काफी दिनों तक बाघिन लोहरदगा के जंगलों में घूमती रही थी। अब एक बार फिर बाघ का डर लोहरदगा के जंगलों के पास के गांवों में लोगों को खौफजदा कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।