Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsTheft of 15 Computer Sets from Lohardaga School Police Investigation Underway

लाल बहादुर शास्त्री स्कूल से 15 सेट कंप्यूटर की चोरी

लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री प्लस टू स्कूल से चोरों ने 15 कंप्यूटर सेट, 3 प्रिंटर और अन्य उपकरण चुरा लिए। प्रधानाध्यापक ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSat, 18 Jan 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on

भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा भंडरा थाना क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री प्लस टू स्कूल से विगत रात चोरों ने 15 सेट कंप्यूटर की चोरी कर ली। इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक अजय कुमार के द्वारा भंडरा थाना में प्राथमिकी की दर्ज कराई गई है।

भंडरा पुलिस के द्वारा इस मामले में अनुसंधान किया जा रहा है। चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देते हुए आईसीटी रूम में लगा 11 कंप्यूटर सेट और अन्य चार कंप्यूटर सेट, तीन प्रिंटर, छह बैटरी, एक मानिटर को चुरा लिया।

स्कूल का चैनल गेट का ताला काट कर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस स्कूल में लगे सीसीटीवी को खंगालने के प्रयास में जुटी है। स्कूल में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। प्रधानाध्यापक के द्वारा बताया गया कि सीसीटीवी कैमरा बिजली नहीं रहने के कारण नहीं खोला जा सका है।कंप्यूटर सेट की चोरी होने से विद्यालय में स्मार्ट क्लास का संचालन फिलहाल बंद हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें