डंपिंग यार्ड नहीं हटा तो तेज होगा आंदोलन : सधनू भगत
लोहरदगा के बड़की चापी रेलवे स्टेशन से कोल डंपिंग यार्ड के विरोध में झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के बैनर तले लोहरदगा के हेसल में 25 जनवरी को आमसभा का आयोजन किया गया। इसमें झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री...
लोहरदगा के बड़की चापी रेलवे स्टेशन से कोल डंपिंग यार्ड के विरोध में झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के बैनर तले लोहरदगा के हेसल में 25 जनवरी को आमसभा का आयोजन किया गया। इसमें झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सधनु भगत और देव कुमार धान, चक्रधरपुर के पूर्व विधायक बहादुर उरांव उपस्थित थे। आम सभा को सम्बोधित करते हुए साधनु भगत ने कहा कि ग्रामीणों के पुरजोर विरोध के बावजूद आजतक कोयला लोड हैवी वाहनों का आना-जाना बंद नहीं हुआ। हमने प्रशासन से मिलकर बात की, लेकिन डंपिंग यार्ड हटाने को लेकर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई। अब आंदोलन और तेज किया जाएगा।
देवकुमार धान ने कहा कि स्टेशन के सामने 15 मीटर की दूरी पर ही डंपिंग यार्ड होना काफी गलत है। किसी भी कीमत पर ऐसे स्थान पर प्रदूषण का सर्टिफिकेट नहीं दिया जा सकता है। अस्पताल के रास्ते आए दिन भारी वाहनों के परिचालन से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। आदिवासी परम्परा में सेंदरा करने की भी परम्परा है। अब हमारी बातों को ध्यान नहीं दिया गया, तो हम उस ट्रक का सेंदरा भी करेंगे, जिसमें कोयला जाएगा। स्वच्छ भारत का सपना दिखाने वाली सरकार कमले को गन्दा करने पर क्यों तुली है। चक्का जाम होगा, जिसमें एक साइकिल तक नहीं चलने दिया जाएगा। 2019 के चुनाव में भाजपा को औकात दिखाएंगे। आम सभा में आंदोलनकारी मोर्चा, तीन सीमानी पड़हा केंद्र आदि संगठन के आश्विनी कुमार, उपाध्यक्ष रायमुनी उरांव, जिला सचिव शाहिद अहमद, जिला संयोजक विनोद भगत, रफ़ीक अंसारी, नन्दलाल उरांव, विजय भगत, मनेश्वर उरांव, तीन सिमानि पड़हा अध्यक्ष सुखदेव उरांव, सीता उरांव सहित भारी संख्या में कमले, बड़की चापी, छोटकी चापी, सलगी, चुन्द, जरियो, होटवार, रोचो,बसरडीह, कारी टोली सुकमार, चिरी, ओपा,दोबा, चिताकोनी, तान, धोरा, कुरसे, नाथपुर, कुजरा लावागाइ, हिरही, हरिहरपुर, ओपा व हेंदलासो, सरना टोली, बंदुवा, दुबांग आदि गांव के सैंकड़ो ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।