योजनाओं का लाभ जिम्मेवारी से पहुंचाया जाए: डीएसओ
लोहरदगा के डीएसओ विशालदीप खलखो 18 सितंबर को कुडू प्रखंड मुख्यालय के सभागार में खाद्य आपूर्ति, उज्ज्वला योजना और गोल्डन कार्ड की समीक्षा बैठक की। बैठक में कुडू सीओ सह प्रखंड आपूर्ति अधिकारी कमलेश...
लोहरदगा के डीएसओ विशालदीप खलखो 18 सितंबर को कुडू प्रखंड मुख्यालय के सभागार में खाद्य आपूर्ति, उज्ज्वला योजना और गोल्डन कार्ड की समीक्षा बैठक की। बैठक में कुडू सीओ सह प्रखंड आपूर्ति अधिकारी कमलेश उरांव भी शामिल थे। बैठक में पीडीएस, उज्ज्वला और गोलडेन कार्ड से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। श्री खलखो ने उपस्थित डीलरों, गैस एजेंसी संचालको और गोल्डन कार्ड बनाने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटरों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और गोल्डन कार्ड का लाभ पूरी ज़िम्मेवारी से पहुंचाने का निर्देश दिया। मौके पर प्रधान सहायक विनय आनंद टोप्पो, दिलीप कुमार, राशन डीलर शम्भू सिन्हा, धीरज प्रसाद, कम्प्यूटर ऑपरेटर विशाल कुमार के अलावा प्रखंड के सभी डीलर और गैस एजेंसी संचालक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।