सर्वर डाउन रहने के कारण अपार रजिस्ट्रेशन में परेशानी
। स्वचालित स्थायी शैक्षणिक खाता पंजीकरण- अपार रजिस्ट्रेशन कराना छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों के लिए बड़ा सर दर्द बनता जा रहा है। सर्वर
लोहरदगा, प्रतिनिधि। स्वचालित स्थायी शैक्षणिक खाता पंजीकरण- अपार रजिस्ट्रेशन कराना छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों के लिए बड़ा सर दर्द बनता जा रहा है।
सर्वर डाउन रहने सहित कई तकनीकी समस्याओं के कारण काफी धीमी गति से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हो पा रही है। छात्र-छात्राओं को घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ रहा है।
बुधवार को लोहरदगा के कई शिक्षण संस्थानों में अपार रजिस्ट्रेशन को लेकर संस्थाओं के कर्मचारी माथापच्ची करते नजर आए। किस्को इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं की लंबी लाइन लगी रही। बताया गया कि घंटों इंतजार के बाद भी काम ठीक से नहीं हो रहा है।
सर्वर कभी पूरी तरह डाउन तो कभी बहुत धीमी गति से काम कर रहा है।
गौरतलब है कि रजिस्ट्रेशन के लिए 15 दिसंबर तक की समय सीमा दी गई है। शिक्षा विभाग की ओर से पिछले दिनों इसे लेकर शिविर-सह-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नगर भवन लोहरदगा में किया गया था।
पंजीकरण के लिए युद्धस्तर पर कार्य जिला के सरकारी व निजी सभी विद्यालयों में चलने का दावा शिक्षा विभाग के अधिकारी कर रहे थे।
मगर तकनीकी समस्याओं की वजह से निर्धारित समय सीमा के भीतर सारे विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन हो पाना संभव नहीं लग रहा है।
फोटो-11- लोहरदगा के इंटर कॉलेज किस्को में बुधवार को अपार रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन में खड़े विद्यार्थी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।