Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsSukhdev Bhagat Inaugurates Free Mini Hospital in Lohardaga for Remote Villages

सांसद ने किया मिनी हास्पिटल का उद्घाटन

लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत ने शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में मिनी हास्पिटल का उद्घाटन किया। यह मोबाइल वैन के माध्यम से सुदूरवर्ती गांवों में निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा, जहां डॉक्टरों की कमी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSun, 9 March 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
सांसद ने किया मिनी हास्पिटल का उद्घाटन

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत ने शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में मिनी हास्पिटल का उद्घाटन किया। सांसद ने कहा कि यह मिनी हास्पिटल मोबाइल वैन (मल्टी स्पेशियलिटी डायग्नोस्टिक्स मोबाइल मिनी हॉस्पिटल) के जरिये उपलब्ध होगा। जिसमें जिला के सुदूरवर्ती गांवों में, जहां डाक्टर की उपलब्धता कम है या समय पर पहुंचने में दिक्कत होती है, वहां इस वैन के जरिये मेडिकल सेवा उपलब्ध रहेगी। यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क होगी। लोग अपनी मेडिकल जांच करा सकते हैं, दवाइयां ले सकते हैं। इस मेडिकल वैन में चिकित्सक, एक्स-रे मशीन, दवाइयां, लैब उपलब्ध है। यह वैन जिला के सभी प्रखंडों के सभी गांव में जायेगा। इस वैन की उपलब्धता कोल इंडिया द्वारा सुनिश्चित की गई है। इसका संचालन एपीरोन संस्था द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर उपायुक्त डा वाघमारे प्रसाद कृष्ण, सिविल सर्जन डा शम्भूनाथ चौधरी, एपीरोन संस्था के डा पद्म चरण बहेरा, सांसद के निजी सचिव आलोक साहू, सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें