Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsSocial Worker Distributes Blankets and Fruits to 151 Needy People in Lohardaga

आधा दर्जन डाक्टरों ने 195 लोगों का किया नि:शुल्क इलाज, मुफ्त में दी गई दवाएं

लोहरदगा के लावागाईं गांव में समाजसेवी दुखहरण साहू ने 151 जरूरतमंदों के बीच कंबल और फल बांटे। इस अवसर पर मधुर मेडिकेयर अस्पताल द्वारा नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 195 रोगियों का इलाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाFri, 10 Jan 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा कुडू प्रखण्ड के लावागाईं गांव में शुक्रवार को समाजसेवी सह सेवानिवृत शिक्षक दुखहरण साहू ने 151 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल और फल का वितरण किया।

इस दौरान मधुर मेडिकेयर हास्पिटल पतराटोली और मधुर सेवा सदन कुडू के तत्वावधान में नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।

मेडिकल कैंप में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक कुमार मधुर, सर्जन डॉ नेहा मधुर, डॉ कल्याण कुमार मधुर, डॉ रोहित कुमार मधुर, डॉ चंदन के द्वारा बीपी, शुगर, हड्डी रोग, अर्थराइटिस, सर्दी, खांसी, जुकाम के 195 रोगियों का मुक्त इलाज और दवा का वितरण किया गया।

इस अवसर पर लावागाईं की मुखिया ललिता देवी, कलिंदर साहू, रामखेलावन साहू, दुखहरण साहू के चारों पुत्र डा कल्याण कुमार मधुर, अजय कुमार मधुर, अशोक कुमार मधुर और संजय कुमार मधुर के साथ पुत्री गीता देवी, दामाद अशोक कुमार सहित पुत्रवधू कमला देवी, सावित्री मधुर, जया मधुर, शिखा मधुर, शिवानी मधुर, रीना मधुर, आर्यन और समस्त मधुर परिवार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें