Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsSkill Development Training Concludes for Traditional Mandar Instrument in Lohardaga

मांदर हमारी सांस्कृतिक धरोहर है: समन्वयक

लोहरदगा जिले के चमडू गांव में पारंपरिक मांदर वाद्य यंत्र के निर्माण के लिए 50 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री लघु और कुटीर उद्यम विकास बोर्ड द्वारा किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSat, 18 Jan 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड अंतर्गत चमडू गांव में शुक्रवार को पारंपरिक वाद्य यंत्र मांदर के निर्माण और कौशल विकास के लिए 50 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम मुख्यमंत्री लघु और कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, रांची झारखंड द्वारा प्रायोजित कौशल उन्नयन योजना के तहत आयोजित किया गया है।

प्रशिक्षण में 20 कारीगर भाग ले रहे हैं। जिन्हें उन्नत टूल किट प्रदान की गई। टूल किट वितरण समारोह में जिला उद्यमी समन्वयक ने कारीगरों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मांदर हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। इसे नई पीढ़ी तक पहुंचाना हमारा दायित्व है। उन्होंने वाद्य यंत्र के उन्नत निर्माण और इसके विक्रय को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया।

प्रशिक्षण का उद्देश्य कारीगरों को उनकी परंपरागत कला में निपुण बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आगे बढ़ाना है। प्रखंड उद्यमी समन्वयक रवि कुमार ने बताया कि उन्नत टूल किट के उपयोग से कारीगर मांदर निर्माण की गुणवत्ता और उत्पादन को बेहतर बना सकते हैं। इस पहल से कारीगर अपनी आय बढ़ाकर अपने जीवन स्तर में सुधार कर सकेंगे। मांदर झारखण्ड की सांस्कृतिक पहचान देने का प्रयास किया जा रहा है। लघु कुटीर विभाग के द्वारा उत्पादन और बाजार की व्यवस्था में मदद किया जाएगा। कार्यक्रम में रानी कुमारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें