सिसकरिया मोड़ हादसे में मरनेवालों की संख्या आठ हुई
सिसकरिया मोड़ हादसे में मरनेवालों की संख्या आठ हुई
पलामू जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत सरहुवा गांव निवासी जोहन टोपनो के बेटे नितिन टोपनो की बारात 31 जनवरी को लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रुद बेलटांड पहुंची। पूरे हर्षोउल्लास के साथ बेलटांड निवासी मशक्लन सुरीन की पुत्री रीना सुरीन के साथ शादी हुई। सभी जम कर नाचे, झूमे, खुशियां मनाई।
बारात में शामिल सभी गाड़ियां आगे निकल गई और पीछे-पीछे चल रहा स्कार्पियो ट्रक से टकरा गया। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों के साथ-साथ इस दुखद घटना को सुन हर कोई सदमे में है।
कुड़ू के सलगी पंचायत के असनापानी गांव के मां-बेटा सहित तीन लोगों की दुर्घटना में मौत हो जाने से पूरे गांव में मातम पसर गया है।
हादसे में स्कार्पियो पर सवार चैनपुर थाना क्षेत्र के बूढीवीर बेलवाडामर निवासी विजय साहू का 25 वर्षीय पुत्र सोनू साहू, पलामू के सरहवा निवासी 30 वर्षीय बसंत कोनगाड़ी, कुडू थाना क्षेत्र के असनापानी निवासी मसिदास लुगुन की एक वर्षीय पुत्री रौशनी लुगुन, जुलियस लुगुन की पत्नी प्रेमलता लुगुन और एक अन्य महिला जिसकी पहचान नहीं हो पाई है, की मौके पर मौत हो गयी। बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किये गए कुडू थाना क्षेत्र के असनापानी गांव निवासी मसिदास लुगुन की पत्नी शिशिर लुगुन और पलामू के सरहुवा निवासी जॉन टोपनो और एक अन्य महिला जिसकी पहचान नहीं हो पायी है इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गई। जबकि असनापनी निवासी मसिदास का चार वर्षीय पुत्र प्रकाश लुगुन, स्कार्पियो का चालक चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी कुंदन जायसवाल, शाहपुर निवासी विजय गुप्ता का 30 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार और संदीप मुंडा रिम्स में ज़िन्दगी और मौत से जूझ रहे हैं। कुड़ू अस्पताल में शवों की पहचान के लिए परिजन पहुंचे, लेकिन एक महिला के शव की पहचान नहीं हो पाने के बाद सभी शवों को कुड़ू पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया गया जहां सभी का पोस्टमार्टम हुआ।
शादी की खुशियां मातम में बदलीं :-- दो परिवारों में शादी का जश्न हादसे में मौतों से मातम में तब्दील हो गया है। जहां शादी का जश्न चल रहा था, वहीं देर रात हुए हादसे ने खुशियों के माहौल को गम में बदल दिया।
कैसे हुआ हादसा: --एनएच 75 कुड़ू-चंदवा रोड पर सिसकारिया मोड़ के पास 31 जनवरी की देर रात कोयला ट्रक और स्कॉर्पियो में हुई आमने-सामने की भिडंत में मारनेवालों की संख्या आठ हो गयी है। स्कार्पियो सवार पांच की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि देर रात से एक फरवरी की सुबह तक रिम्स में इलाजरत सात घायलों में तीन की मौत हो गयी। बाकी चार लोग जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। इस घटना में एक एक वर्ष की मासूम बच्ची और पांच बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई है। दुल्हन की विदाई लेकर 12 बाराती उक्त स्कॉर्पियो नंबर जेएच 03 के - 6191 पर सवार होकर चंदवा थाना क्षेत्र के बेलटांड़ से पलामू जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सरहवा गांव लौट रहे थे। उसी क्रम में चंदवा की ओर से कुडू की तरफ आ रहे कोयला लदे 12 चक्का ट्रक नंबर जेएच01बीबी 4114 से सीधी टक्कर हो गई।
सदर अस्पताल में शवों का हुआ पोस्टमार्टम : लोहरदगा। स्कार्पियो और ट्रक के बीच 31 जनवरी को कुड़ू-चंदवा मार्ग में हुए सड़क हादसे में मारे गए पांच लोगों का पोस्टमार्टम लोहरदगा सदर अस्पताल में एक फरवरी को किया गया। डॉ बीके पांडेय और डॉ सुदामा प्रसाद ने संयुक्त रूप से शवों का पोस्टमार्टम किया। इस दौरान कुड़ू प्रखंड के सभी पंचायत से बड़ी संख्या में ग्रामीण और मृतकों के परिजन मौजूद थे। इस दौरान पूरा माहौल गमगीन था। कई लोग अस्पताल परिसर में ही बिलख-बिलख कर रो रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।