गर्मियों में पशु-पक्षियों के दाना-पानी का करें इंतजाम-डा गणेश
लोहरदगा में भीषण गर्मी से आमजन परेशान हैं और छोटे जलाशय सूख गए हैं, जिससे पशु पक्षी व्याकुल हो रहे हैं। साइंस फोर सोसाइटी ने रविवार को विभिन्न स्थानों पर मिट्टी के सिकोरे और चावल का वितरण किया।...

लोहरदगा, संवाददाता। जिले में पड रहे भीषण गर्मी से जहां आमजन हलकान में हैं। वहीं छोटे-छोटे जलाशयों के सूख जाने से पशु पक्षी भी व्याकुल होकर भटक रहे हैं। दम भी तोड़ रहे हैं। इन बेजुबान पशु पक्षियों के दाना पानी को लेकर रविवार को साइंस फोर सोसाइटी एवं बर्म्मन हाईवे पेट्रोल पंप के प्रयास से बीएस कॉलेज के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग में टू व्हीलर,फोर व्हीलर,ऑटो,
पिकअप,यात्री बस,साइकिल सवार व पैदल राहगीरों के बीच मिट्टी के सिकोरे व चावल के दाने वितरण किया गया। कार्तिक नगर व आदर्श नगर के बस्तियों में भी सिकोरा बांटा गया।
साथ ही अपील की गई कि वह अपने मोहल्ले में भी बेजुबान पशु पक्षियों के लिए जल की व्यवस्था करें।
मौके पर सोसाइटी व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ गणेश प्रसाद व डॉक्टर शैलेश कुमार ने कहा कि थोड़े प्रयास से पशु पक्षियों की जान बचाई जा सकती है और यह सभी नागरिकों का कर्तव्य व मानवता भी है।झारखंड प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के पूर्व सदस्य ओमप्रकाश सिंह,अधिवक्ता देवाशीष कार व अधिवक्ता अनिल पांडे ने कहा कि घुमंतू पशुओं व मवेशियों हेतु घर व प्रतिष्ठान के बाहर नाद में जल रखें, ऐसे कार्य से पुण्य भी प्राप्त होता है।
लोहरदगा चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य संजय बर्म्मन व रेड क्रॉस सोसायटी सचिव व प्रधानाध्यापक अरुण राम ने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई,सिंगल यूज्ड पॉलिथीन का जबरदस्त इस्तेमाल,पर्यावरण संरक्षण के प्रति उदासीनता से मौसम लगातार प्रतिकूल होते जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।