Hindi Newsझारखंड न्यूज़लोहरदगाSecurity Measures in Lohardaga During Counting Day

लोहरदगा में किए गए थे कड़े सुरक्षा इंतजाम

लोहरदगा में शनिवार को मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सड़क किनारे और चौक चौराहों पर जवान तैनात थे, और महिला बल की भी बड़ी संख्या में ड्यूटी लगाई गई। पुलिस कप्तान और एसडीपीओ ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSat, 23 Nov 2024 09:04 PM
share Share

लोहरदगा, प्रतिनिधि। मतगणना केंद्र और आसपास ही नहीं बल्कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में भी शनिवार को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। सड़क के किनारे जहां-तहां और हर महत्वपूर्ण चौक चौराहे पर जवान तैनात किए गए थे। महिला बल को भी काफी संख्या में ड्यूटी पर लगाया गया था।

पुलिस कप्तान हारीश बिन जमां और एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा सुरक्षा इंतजामों की मॉनिटरिंग करते और अधिकारी और जवानों को निर्देश देते रहे।

कई सुरक्षा घेरे से गुजरकर मतगणना केन्द्र परिसर में दाखिल हुआ जा सकता था।

राजनीतिक दलों के दफ्तर के आसपास भी सुरक्षा थी। शहर में राजनीतिक कार्यकर्ताओं और समर्थकों के जमाने की वजह से भीड़ बढ़ गई थी। मतगणना केंद्र के बाहर मेले जैसा माहौल रहा। लोहरदगा गुमला नेशनल हाईवे के किनारे गाड़ियों की लाइन लग गई थी। कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ सड़क पर जमा हो गई थी जिन्हें बार-बार किनारे कर गाड़ियों का आवागमन बाधित नहीं होने देना पुलिस कर्मियों के लिए चुनौती बन गई। हर चक्र की मतगणना की उद्घोषणा होते ही समर्थक खुशी और जोश के मारे जश्न मनाने लगते।

तब सड़क खाली कराना और भी मुश्किल हो जाता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें