चयनित बाल संसद प्रतिनिधियों को दिलाई गयी शपथ
कुडू प्रखण्ड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बाल संसद के प्रतिनिधियों का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री चांदनी प्रजापति को शपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्य रूपेश कुमार सिंह ने विद्यार्थियों...

कुडू, प्रतिनिधि।लोहरदगा कुडू प्रखण्ड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में चयनित बाल संसद के प्रतिनिधि को शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया किया गया। लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप जीवन शैली विकसित करना ही भारत की पहचान है। विद्यालय में चयनित प्रधानमंत्री चांदनी प्रजापति को विद्यालय की वरिष्ठ आचार्य पिंकी देवी के द्वारा प्रधानमंत्री और सभी सांसद सदस्यों की पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्य रूपेश कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक मूल्यों की महता और नेतृत्व कौशल का विकास करने के लिए कार्यक्रम किया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी प्रधानाचार्य रुपेश कुमार सिंह, आचार्य धनोज महतो, सत्येंद्र यादव, नितेश उरांव, पिंकी देवी, पार्वती देवी, मानसी कुमारी, प्रतिमा कुमारी संजू कुमारी, श्यामली भारती आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।