नशे और जुए से दूर रहने की दी गयी सलाह
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुड़ू परिसर में 19 जनवरी को एकल अभियान के तहत ग्राम संगठन और संच सम्मेलन सम्पन्न हो गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए संच अध्यक्ष रामदेव यादव ने एकल विद्यालय अभियान के तहत...
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुड़ू परिसर में 19 जनवरी को एकल अभियान के तहत ग्राम संगठन और संच सम्मेलन सम्पन्न हो गया।सम्मेलन को संबोधित करते हुए संच अध्यक्ष रामदेव यादव ने एकल विद्यालय अभियान के तहत शुरू की जानेवाली पंचमुखी शिक्षा की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें बच्चो को प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य शिक्षा, ग्राम विकास, शिक्षा जागरण और संस्कार शिक्षा को शामिल है। जिससे बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ स्वस्थ्य समाज का निर्माण हो। उन्होंने आगामी कार्य योजना और रणनीति की भी जानकारी दी। ठंड के मौसम को देखते हुए इससे बचाव के लिए गर्म वस्त्रों और पानी का प्रयोग से साथ-साथ अलाव व्यवस्था करने पर चर्चा की गई। अंचल अध्यक्ष सुदामा प्रसाद ने कहा कि स्कूल के सभी बच्चों को आधार कार्ड और बैंक में खाता खोलने के लिए जागरूक करें। लोगों को नशे और जुए जैसे लत से दूर रहने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में प्रदीप साहू, सुबोध प्रसाद, पंकज भारती, उदय यादव, विशेश्वर उरांव, कुलदीप यादव, रंजन यादव, छोटन आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।