दुर्घटनाएं रोकने के लिए रोड सेफ्टी पर सख्ती जरूरी-कुणाल अभिषेक
लोहरदगा में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए कुणाल अभिषेक ने सड़क सुरक्षा नियमों को लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया है। हर साल सौ से अधिक लोगों की जानें जाती हैं, और ये हादसे नियमों की लापरवाही के...

लोहरदगा, संवाददाता। जिले में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए लोहरदगा जिला सड़क सुरक्षा समिति सदस्य कुणाल अभिषेक ने रोड सेफ्टी के नियमों को सख्ती से लागू करने पर जोर दिया है। लोहरदगा जिले में हर साल हादसों में सौ से अधिक लोगों की जानें जाती हैं। ज्यादातर हादसे सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लापरवाही के कारण होती है। कुणाल ने कहा है किसड़क सुरक्षा को एक जन-आंदोलन का रूप देने की जरूरत है। जिससे आमजन में नियमों के प्रति स्वाभाविक अनुशासन और जिम्मेदारी विकसित हो। नाबालिग विद्यार्थियों के बाइक चलाने पर रोक लगे। सड़क सुरक्षा केवल सरकार या प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है।
कहा कि सड़क सुरक्षा जीवन शैली का हिस्सा होना चाहिए। हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना और गति सीमा का पालन करना हमारी जीवन रक्षा की गारंटी हो सकता है। सड़क सुरक्षा का दायरा केवल यातायात नियमों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जन-जागरूकता, सामूहिक जिम्मेदारी और नागरिकों के जिम्मेदार व्यवहार से गहराई से जुड़ा हुआ है। उन्होंने सभी विभागों, शैक्षणिक संस्थानों, मीडिया और सामाजिक संगठनों से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा को एक जन-आंदोलन का रूप दें, जिससे आमजन में नियमों के प्रति स्वाभाविक अनुशासन और जिम्मेदारी विकसित हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।