सफलता के लिए दायित्व बोध जरूरी : सुखदेव भगत
सफलता के लिए दायित्व बोध का होना नितांत जरुरी है। उक्त बातें लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत ने कही। वह पांच अगस्त को चुन्नीलाल हाई स्कूल परिसर में रामचंद्र प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट लोहरदगा के तत्वावधान में...
सफलता के लिए दायित्व बोध का होना नितांत जरुरी है। उक्त बातें लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत ने कही। वह पांच अगस्त को चुन्नीलाल हाई स्कूल परिसर में रामचंद्र प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट लोहरदगा के तत्वावधान में आयोजित आठवां सलाना प्रतिभा सम्मान कार्टून प्रतियोगिता विजेता पुरस्कार समारोह को संबोधित कर रहे थे।श्री भगत ने कहा कि आत्मविश्वास के साथ अनुशासन, समर्पण और प्रतिबद्धता से जो भी विद्यार्थी अध्ययन-अध्यापन में अपने को समर्पित करेगा, उन्हें निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। सफलता के लिए विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।नित्य नए खोज और अनुसंधानों के साथ अपने को जोड़ना जरूरी है। उन्होंने ट्रस्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि नि:स्वार्थ भाव से शशि शंकर प्रसाद गुप्ता हर साल दिल्ली से आकर यहां के प्रतिभाओं को सम्मानित करते हैं। सामाजिक मुद्दों पर कार्टून प्रतियोगिता आयोजित कर इसके समाधान का रास्ता निकालते हैं। उपायुक्त विनोद कुमार ने कहा कि निस्वार्थ भाव से यहां के प्रतिभाओं को सम्मानित करने का जो काम किया जा रहा है, वह सराहनीय है। उन्होंने इस बात के लिए संस्था को धन्यवाद दिया कि स्वच्छ लोहरदगा-स्वस्थ लोहरदगा विषय पर बच्चों को कार्टून बनाने के लिए प्रेरित कियागया। 15 अगस्त को लोहरदगा झारखंड का दूसरा जिला बन जाएगा, जो खुले में शौच से मुक्त होगा। ट्रस्ट की ओर से लोहरदगा में सुविधायुक्त शवदाह गृह बनाने को लेकर जो प्रयास किए जा रहे हैं, उस पर प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिल बैठकर समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। यह अंतिम सत्य है, इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। मौके पर जैक और सीबीएसई 2017 मैट्रिक और इंटर परीक्षा में जिला टॉपर रहे विद्यार्थियों के अलावा जिले के सभी 81 हाई स्कूल और प्लस टू स्कूलों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले में सीबीएसई दसवीं के अदिति प्रकाश, राज किशोर सैनी, हर्षित जायसवाल, प्रेरणा पान और 12वीं के स्वीकृति कुमारी, सौरभ गुप्ता, फैज आलम, अनिता कुमारी, अमृता चौधरी शामिल हैं।कार्टून प्रतियोगिता में सत्यम लोहरा, राजलक्ष्मी एक्का, अनीता आइंद को सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में 12 स्कूलों के 650 प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों को ट्रस्ट सचिव शशि शंकर प्रसाद गुप्ता ने पौधा देकर सम्मानित किया। जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिला कुमारी ने इस मौके पर कहा कि ट्रस्ट पिछले आठ सालों से बेहतरीन काम कर रहा है। इससे यहां के विद्यार्थियों में उत्साह जागृत हुआ है। हर अच्छे काम को जब प्रोत्साहन मिलता है, तो लोग इस पर आकर्षित होते हैं। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन दिल्ली की नलिनी शर्मा किया। कार्यक्रम में मदन मोहन पांडेय, के अवतार, सि पुष्पा, सि जसिंता, आलोक कुमार साहु, सुरभि शंकर, रेणुका गुप्ता, किरन गुप्ता, उदयशंकर गुप्ता, सुशीला देवी, सोनी गुप्ता, चिंतामणि उरांव, चंचला गुप्ता, कुसुम देवी, चिंता देवी, रवि शंकर, मेघा, वर्षा अनुराधा, सावित्री मधुर, नूतन कुमारी, अजय मधुर, सुनीता बेक समेत विभिन्न स्कूलों के शिक्षक शिक्षिका विद्यार्थी प्रबुद्ध नागरिक और अभिवावक बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम में बाल विद्यावेश्म, उर्सुलाइन कांवेंट और संत अन्ना कांवेंट के बच्चियों ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक वंदे मातरम गान के साथ हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।