रांची ने रामगढ़ को पांच विकेट से हराया
झारखंड राज्य अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में रांची ने रामगढ़ को पांच विकेट से हराया। रामगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाए, जिसमें देवेश गोयल ने 56 रन बनाए। जवाब में रांची ने 25 ओवर...

लोहरदगा, संवाददाता। झारखंड राज्य क्रिकेट द्वारा आयोजित और लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित झारखंड राज्य अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी के मैच में शनिवार को रांची ने रामगढ़ को पांच विकेट से पराजित कर दिया।
स्थानीय बलदेव साहू कालेज क्रिकेट स्टेडियम में निर्धारित 50 ओवर के मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रामगढ़ की टीम 32.4 ओवर में 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें देवेश गोयल ने 56 रन, शुभम प्रियदर्शी ने 22 रन, समीर कुमार ने 17 रनों का योगदान दिया। रांची की ओर से गेंदबाजी करते हुए वैभव संतोष ने तीन विकेट झटके। हर्ष कुमार को दो विकेट मिला।
जवाबी पारी खेलते हुए रांची की टीम ने मात्र 25 ओवरों में ही पांच विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रांची की ओर से अंकित कुमार ने 36 रन, वैभव ने 26 रन और अरमान अहमद ने 24 रनों का योगदान दिया। रामगढ़ की ओर से गेंदबाजी करते हुए शिवम को अपने दो और अंतरिक्ष में दो विकेट झटके। प्लेयर आफ़ द मैच का पुरस्कार रांची के वैभव संतोष को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में जेएससीए द्वारा प्रति नियुक्त टीम आरडीओ राजेश कुमार झा, एलओ अमलेश कुमार सिंह ने उन्हें पांच हजार रुपए का नगद पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अंपायर राजेश्वर सिंह, संजय कुमार सिंह, स्कोरर सूरज कुमार, शुभम मेहता, एलओ सह सचिव लातेहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन अमलेश कुमार सिंह, भास्कर दास गुप्ता, आलोक राय, नियाज मलिक आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।