Notification Icon

सीएए के खिलाफ अंजुमन का कुडू में विरोध मार्च

नागरिकता संशोधन क़ानून, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ अंजुमन इस्लामिया कुडू के तत्वावधान में 21 जनवरी को कुड़ू में विरोध मार्च निकाला गया। विरोध मार्च कुड़ू ब्लॉक मैदान से शुरू होकर मस्जिद मोड़ बाईपास, बस...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाTue, 21 Jan 2020 06:51 PM
share Share

नागरिकता संशोधन क़ानून, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ अंजुमन इस्लामिया कुडू के तत्वावधान में 21 जनवरी को कुड़ू में विरोध मार्च निकाला गया। विरोध मार्च कुड़ू ब्लॉक मैदान से शुरू होकर मस्जिद मोड़ बाईपास, बस स्टैंड, इंदिरागांधी चौक, होते हुए नीचे स्टैंड से मुड़कर पुनः ब्लॉक मैदान पहुची। लोगों ने हाथों में एनआरसी, सीएए के खिलाफ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारे लिखे तख्तियां, बैनर हाथों में तिरंगा और लंबी तिरंगा के साथ रैली में नारे लगाते हुए चल रहे थे। कुड़ू ब्लॉक मैदान में सभा की गयी। सभा को संबोधित करते हुए कुड़ू बड़ी मस्जिद के इमाम अब्दुल हसीब कासमी ने कहा कि सरकार का यह बिल जन विरोधी है। हामिद नगर मस्जिद के इमाम मौलाना अख्तर हुसैन ने कहा कि कानून संविधान के खिलाफ है। कांग्रेस के लोहरदगा जिला प्रभारी ज्योति सिंह मथारू ने कहा कि देश की आजादी के लिए हम सभी समुदाय के लोग मिलकर लड़े थे। सरकार की गलत नीति के कारण कई उद्योग धंधे बंद हो चुके है, बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है। कहा कि झारखंड शिख फेडरेशन इस आंदोलन में साथ है। जिला परिषद सदस्य सह अंजुमन इस्लामिया कुड़ू के सरपरस्त जफर खान ने कहा कि ये लड़ाई बहुत लंबी है, शांति और अहिंसा के साथ आंदोलन करने के लिए हर वक्त तैयार रहे। हाजी अफसर कुरैशी ने कहा कि केंद्र सरकार को यह कानून वापस लेना होगा। सभा को हाजी सुहैल, मौलाना इकरामुल, जिमा मुखिया अर्जुन टोप्पो आदि ने भी संबोधित करते हुए इसे वापस लेने की मांग की। तत्पश्चात सात सदस्यीय मंडल ने कुड़ू बीडीओ को राष्ट्रपति के नाम इस इस काले कानून को वापस करने की आदि मांगो को लेकर एक ज्ञापन सौपा। इस प्रदर्शन में कुड़ू के सदर शमशेर खान, तबरेज आलम, बॉबी, कमरुल इस्लाम,अनीस खान, हाजी शौकत मौलाना, सज़्ज़ाद खान अंजुमन, लातेहार जिला के झामुमो नेता प्रदीप गंझू, ग्यास खान, फहद खान, मजीद खान, अनीश खान, इस्माइल खान, युनुस अंसारी, आरज़ू खान, आरिफ खान, बबलू खान आदि शामिल थे।

पुलिस ने सुरक्षा का किया था सख्त इंतजाम

चौराहों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रही। एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर सीएम हांसदा, कुडू थाना प्रभारी हरीऔध करमाली, सीओ कमलेश उरांव, बीडीओ मनोरंजन कुमार, एसआई मुरारी कुमार, संजय कुमार, संजय सिंह, लवकुश सिंह, रघुनाथ मुंडा, शुशील तिग्गा सहित अन्य तैनात दंडाधिकारी के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस की टीमें गश्त करती रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें