Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsPeace Committee Meeting Held at Bhandra Police Station for Mahashivratri Festival

शांतिपूर्ण तरीके से महाशिवरात्रि पर्व मनाने की अपील

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर भंडरा थाना में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई। थाना प्रभारी ने शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की। स्थानीय मंदिरों में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाMon, 24 Feb 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
शांतिपूर्ण तरीके से महाशिवरात्रि पर्व मनाने की अपील

भंडरा, प्रतिनिधि।महाशिवरात्रि पर्व को लेकर भंडरा थाना में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई। थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य लोग उपस्थित हुए। बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से महाशिवरात्रि पर्व को मनाने की अपील थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र के लोगों से की। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर भंडरा थाना क्षेत्र के अखिलेश्वर धाम, चट्टी स्थित महादानी मंदिर, भौरों शिव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में शांति पूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने का निर्णय लोगों ने लिया। थाना प्रभारी ने कहा कि भंडरा स्थित अखिलेश्वर धाम शिव मंदिर में भारी संख्या मे जलाभिषेक को लेकर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इस ओर ध्यान देना आवश्यक है। मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिये स्वयं सेवकों के अलावे पुलिस के जवान भी मौजूद रहेंगे। शिव बारात और मंदिरों में असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। त्योहार के आयोजन के दौरान सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने या फिर छेड़खानी आदि करने वाले तत्त्वों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आएगी। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रखंड प्रशासन पूरी तहत सजग है। मुखिया परमेश्वर महली ने कहा कि महाशिवरात्रि के त्योहार को मिलजुलकर शांति, सदभाव से मनाएं। किसी भी समस्या पर पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दें। बता दें कि अखिलेश्वर धाम मे भंडरा प्रखंड ही नहीं पड़ोसी जिले से भी काफी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने आते हैं। मौके बालकृष्णा सिंह, संतोष पंडित, गणेश सोनी, किस्सा साहू, बबलू उरांव, बीणा देवी, राजू साहू, गुलाम मुस्तफा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें