नवजात बच्चों के पोषण और विकास की सेविकाओं को मिली जानकारी
लोहरदगा से न्यूज मैटर फाइल संख्या चौदह-- 03 जनवरी नवजात बच्चों के पोषण और
लोहरदगा, संवाददाता। बाल विकास परियोजना कार्यालय सेन्हा में प्रखंड क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के सेक्टर तीन व चार की सेविकाओं को शुक्रवार को नवजात बच्चों के पोषण और विकास से संबंधित जानकारी दी गई। बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका जया पाण्डेय ने सेविकाओं को बच्चों के विकास संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी सेविकाओं को बताते हुए कहा कि गर्भधारण से लेकर छह वर्ष की उम्र तक में बच्चों में 80 प्रतिशत विकास होता है। शून्य से तीन वर्ष तक के बच्चों के विकास के छह आयाम हैं। बच्चों का मानसिक, संज्ञानात्मक, समाजिक, रचनात्मक विकास आवश्यक है। बच्चों की बोल चाल,पढ़ाई,दैनिक कार्य सहित अन्य किसी भी कार्य को माता पिता व आंगनबाड़ी सेविकाओं को सकारात्मक के साथ सिखाना चाहिए। इनके पोषण और सेहत के लिए जरूरी बातें बतायीं। मौके पर टिंकी देवी,किरण कुमारी,शांता मिंज,रेणु देवी,हुमा समरीन,रजनी देवी,रेणु देवी सहित अन्य सेविकाएं उपस्थित थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।