NEET UG Exam Preparedness at Jawahar Navodaya Vidyalaya Lohardaga नीट यूजी एग्जाम: जेएनवी, लोहरदगा सेंटर में 240 परीक्षार्थी आज होंगे शामिल, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsNEET UG Exam Preparedness at Jawahar Navodaya Vidyalaya Lohardaga

नीट यूजी एग्जाम: जेएनवी, लोहरदगा सेंटर में 240 परीक्षार्थी आज होंगे शामिल

लोहरदगा में 4 मई को होने वाली नीट यूजी परीक्षा के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां 240 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उपायुक्त और अन्य अधिकारियों ने परीक्षा की तैयारी का जायजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSat, 3 May 2025 11:42 PM
share Share
Follow Us on
नीट यूजी एग्जाम: जेएनवी, लोहरदगा सेंटर में 240 परीक्षार्थी आज होंगे शामिल

लोहरदगा,संवाददाता। चार मई को आयोजित नीट यूजी परीक्षा के लिए लोहरदगा सेन्हा प्रखंड अंतर्गत जोगना में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। लोहरदगा के सिविल एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि नीट-यूजी एग्जाम राष्ट्रीय पात्रता - सह- प्रवेश परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। लोहरदगा सेंटर में 240 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर दो से सांय पांच बजे तक चलेगा। जेएनवी परीक्षा केंद्र में परीक्षा की तैयारी को लेकर शनिवार को लोहरदगा के उपायुक्त डॉ बाघमारे प्रसाद कृष्णा, पुलिस कप्तान हारिस बिन जमां, डीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, एसडीओ अमित कुमार, सीडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ,प्रखंड विकास अधिकारी, अंचलाधिकारी इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी, जिला शिक्षा अधिकारी समेत तमाम संबंधित अधिकारियों ने तैयारी का जायजा लिया।

स्कूल प्रबंधन को जरूरी निर्देश दिए। शनिवार को दिनभर अधिकारियों का विद्यालय परिसर में आना-जाना लगा रहा। देश के इस महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित एग्जाम कहीं कोई त्रुटि न रहे इस बात को लेकर ताकिद की गई है। नेशनल एलिजिबिलिटी एंड इंटरेस्ट टेस्ट परीक्षा को लेकर नवोदय विद्यालय प्रशासन भी पूरी तरह से सजग है। प्रिंसिपल एसी झा ने बताया कि परीक्षार्थियों का रिपोर्टिंग टाइम एंट्री पूर्वाह्न ग्यारह बजे है। इसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के गाइडलाइन के अनुरूप प्रक्रिया पूरी की जायेगी। परीक्षार्थियों को बैठाया जाएगा। गाइडलाइन के अनुरूप ही परीक्षा ली जाएगी। इस दौरान एनडीए के गाइडलाइन और तमाम नियमों का पालन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।